सीतामढी/परिहारः परिहार थाना क्षेत्र के सुक्की मुसहरनिया गांव में गुरुवार की रात सशस्त्र डकैतों ने निजी सुरक्षा कंपनी के मालिक नवल किशोर ठाकुर के घर धावा बोल कर नकदी, जेवरात, कपडा समेत करीब 15 लाख की संपत्ति लूट ली. विरोध करने पर गृहस्वामी एवं प-ी इंद्र कला देवी को कुल्हाडी से मार कर से घायल कर दिया. घायल दंपती को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
सूचना मिलने पर सुरसंड इंस्पेक्टर विमल कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच कर डकैतों का पीछा किया. उसके बाद परिहार थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंच कर नाकेबंदी शुरू की. रात करीब डेढ. बजे सदर डीएसपी मिथिला नंद उपाध्याय भी घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की. डीएसपी ने डकैतों के हमले में घायल दंपती का अस्पताल पहुंच कर हालचाल लिया. डीएसपी ने बताया कि संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है. नगर थाने की पुलिस ने इलाजरत गृहस्वामी का बयान दर्ज किया है.
जानकारी के अनुसार, रात करीब साढे 11 बजे गृहस्वामी नवल किशोर ठाकुर खाना खा कर सो रहे थे, वह यहां पत्नी इंद्र कला देवी के साथ अकेले रहते हैं. उनका मुंबई में ठाकुर सिक्युरिटी नाम से निजी सुरक्षा कंपनी है, पुत्र वहीं रह कर कारोबार देखता है. छत के सहारे डकैत आंगन में प्रवेश कर गये तथा दंपति को बंधक बना कर लूटपाट शुरू कर दिया. डेढ. दर्जन की संख्या में हरवे हथियार से लैस डकैतों ने घर के कमरे से गोदरेज तोड. कर 40 भर सोने व चांदी के जेवरात, अटैची, बक्सा में रखे कपडे लूट लिए.
विरोध करने पर दंपती की पिटाई कर लहूलुहान कर दिया. दहशत फैलाने के लिए डकैतों ने बम-विस्फोट किया. गृहस्वामी ने बताया कि लूट की संपत्ति 15 लाख से अधिक हो सकती है. घटना के बाद इलाके में दहशत है.