25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजे मंदिर

आस्था. पहली सोमवारी पर शिवालयों में जलाभिषेक के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ सीतामढ़ी : पहली सोमवारी और सावन की रिमझीम बारिश. जिले में सावन महीने का कुछ इसी प्रकार आगाज हुआ. रविवार देर शाम से जारी मूसलधार बारिश सोमवार पूरे दिन रफ्तार पकड़े रहा. कांवरियों के साथ शिव भक्तों के लिए यह झूमने का […]

आस्था. पहली सोमवारी पर शिवालयों में जलाभिषेक के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

सीतामढ़ी : पहली सोमवारी और सावन की रिमझीम बारिश. जिले में सावन महीने का कुछ इसी प्रकार आगाज हुआ. रविवार देर शाम से जारी मूसलधार बारिश सोमवार पूरे दिन रफ्तार पकड़े रहा.
कांवरियों के साथ शिव भक्तों के लिए यह झूमने का अवसर था. सुबह से ही बारिश के लुफ्त के साथ कांवरियों व शिव भक्तों का काफिला ‘बोल-बम, हर-हर महादेव’ के जयघोष के साथ शिवालयों की ओर बढ़ रहा था. कोई पैदल चल रहा था तो कोई बाइक, टेंपो, कार, जीप पर सवार होकर बाबा भोलेनाथ के दरबार पहुंच कर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की. जिले के पौराणिक हलेश्वर नाथ महादेव मंदिर में बारिश के बीच भी शिव भक्तों ने उत्साह दिखाया.
मंदिर न्यास समिति के सचिव सुशील कुमार ने बताया कि शाम चार बजे तक लगभग 20 हजार से अधिक कांवरियों एवं श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक किया गया है. जिले के सोनबरसा प्रखंड स्थित मढ़िया धाम, बगही धाम स्थित धनेश्वर नाथ महादेव मंदिर, बेलसंड के दमामी मठ, मेजरगंज के बाबा सुकेश्वर नाथ मंदिर, पुपरी के नागेश्वर नाथ मंदिर, सुरसंड के बाबा वाल्मिकेश्वर नाथ मंदिर, शहर के राजोपट्टी शिव मंदिर, रिंग बांध स्थित बाबा हजारी नाथ मंदिर, रीगा के अन्हारी शिव मंदिर समेत अन्य शिवालयों में सुबह से ही जलाभिषेक के लिए भक्तों का तांता लगा रहा.
सुरसंड : श्रावण की प्रथम सोमवारी पर शिव भक्तों ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की. भारत-नेपाल सीमा पर स्थित बाबा वाल्मिकेश्वर नाथ, बाबा गरीब नाथ, सुकेश्वर नाथ, मानेश्वर नाथ, विशेश्वर नाथ मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. इनमें नेपाल से आये श्रद्धालुओं का जत्था भी शामिल था.
बाजपट्टी : प्रखंड मुख्यालय स्थित मंगलाधाम मंदिर में पहली सोमवारी को लेकर शिव भक्तों की भीड़ उमड़ी रही. बड़ी संख्या में कांवरियों ने अधवारा समूह के उतरैनी घाट पर जल भर कर मंगलाधाम स्थित नीलकंठ महादेव को जल अर्पण किया. बोल-बम के जयघोष से पूरा वातावरण शिवमय था. नीलकंठ महादेव मंदिर में पूरे वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रूद्राभिषेक किया गया.
सुप्पी : सावन की पहली सोमवारी को जलाभिषेक के लिए रविवार की देर शाम से हीं कांवरियों व श्रद्धालुओं का जत्था बागमती ढेंग घाट से जलबोझी कर हलेश्वर नाथ महादेव मंदिर, बगही धाम, सुकेश्वर नाथ मंदिर समेत अन्य शिवालयों पर जलाभिषेक के लिए निकला.
इनमें महिला, पुरुष, युवक, युवतियों के साथ बच्चे भी शामिल थे. हर-हर महादेव और बोल-बम के जयघोष से पूरा वातावरण शिवमय हो गया था. इसके अलावा नरकटिया, ससौला, मनियारी, छौरहियां, नरहा आदि शिव मंदिरों में भी जलाभिषेक के लिए भीड़ उमड़ी रही. शिव भक्तों के लिए जगह-जगह पेयजल, शरबत आदि की व्यवस्था की गयी थी.
गाजे-बाजे के साथ मंदिर पहुचे भक्त: बैरगनिया. सावन के प्रथम सोमवारी को प्रखंड के नगर व ग्रामीण क्षेत्र में स्थित शिवालयों में शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी थी. सुबह से हीं शिव भक्तों की अलग-अलग टोली गाजे-बाजे के साथ बागमती नदी के ढेंग घाट व लालबकेया नदी के फुलवरिया घाट पर जल लेने पहुंचे थे. दोनों नदियों का पवित्र जल लेकर श्रद्धालु नगर के शिवालय मंदिर,
बौद्धिदेवी माता मंदिर, थाना परिसर में स्थित नागेश्वर मंदिर, स्टेशन रोड स्थित बाबा जागेश्वर नाथ मंदिर, मनोहर बाबा मंदिर, मुसाचक के महादेव मंदिर समेत सभी शिव मंदिर में जलाभिषेक किया. वहीं कांवरियों का जत्था बागमती नदी से जल लेकर पूर्वी चंपारण के अरेराज स्थित शिव मंदिर, सीतामढ़ी के हलेश्वर नाथ मंदिर, सीमावर्ती नेपाल के रौतहट जिले के शिवनगर व महादेवपट्टी स्थित महादेव मंदिर के लिए रवाना हुए.
पुपरी : मूसलधार बारिश के बीच पहली सोमवार को शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. नगर स्थित नागेश्वर मंदिर में सुबह से हीं शिव भक्तों का तांता लगा रहा. इसके अलावा पंचेश्वर नाथ मंदिर, झझिहट स्थित रामेश्वर मंदिर, डुम्हारपट्टी स्थित बाबा दुर्गतिनाथ मंदिर, बाबा मंतेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें