बाढ़. बारिश के कारण खतरे के निशान के ऊपर पहुंचीं नदियां
Advertisement
बागमती-अधवारा समूह की नदियां उफान पर
बाढ़. बारिश के कारण खतरे के निशान के ऊपर पहुंचीं नदियां सीतामढ़ी/डुमरा : जिले में पिछले दो दिनों से रूक-रूक कर हो रहीं तेज बारिश के साथ हीं नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में लगातार जारी बारिश के बाद इलाके की बागमती व अधवारा समूह की नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है. अधवारा […]
सीतामढ़ी/डुमरा : जिले में पिछले दो दिनों से रूक-रूक कर हो रहीं तेज बारिश के साथ हीं नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में लगातार जारी बारिश के बाद इलाके की बागमती व अधवारा समूह की नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है.
अधवारा समूह की नदियां जहां खतरे के निशान के करीब बह रहीं है, वहीं बागमती नदी कई स्थानों पर डेंजर लेबल के करीब पहुंच गयी है. इसके साथ ही इलाके में बाढ़ का संकट गहरा गया है. हालांकि बाढ़ के मद्देनजर जिला प्रशासन ने भी तैयारी पूरी कर ली है. जिला प्रशासन व आपदा प्रबंधन विभाग की टीम लगातार नदियों के जलस्तर पर नजरें जमाये बैठी है.
24 घंटे में कुल चार पर नदियों का जलस्तर रिकॉर्ड किया जा रहा है. इधर, इलाके में बारिश का दौर जारी है. मंगलवार को भी पूरे जिले में रूक-रूक कर बारिश होती रहीं. बारिश के चलते बैरगनिया व बेलसंड में बांध पर रेनकट बन गये है. जिससे बांध की गोद में बसे इलाकों के लोग दहशत में है. हालांकि जिला प्रशासन द्वारा बांध की देख भाल के लिए बड़ी संख्या में होम गार्ड जवानों को लगाया गया है. वहीं जल संसाधन विभाग के अभियंता लगातार बांधों का जायजा ले रहे है.
इसके अलावा जिला नियंत्रण कक्ष की सूचनाओं का आदान-प्रदान कर रहा है.
डुब्बाघाट में बागमती व सोनबरसा में झीम लाल निशान के करीब : डुमरा. इलाके में जारी बारिश के बाद लगातार नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है. बागमती व अधवारा समूह की कई नदियां लाल निशान (डेंजर लेबल) के करीब पहुंच गयी है. जिला नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार बागमती नदी का ढेंग रेलवे पुल के पास 69.90 मीटर जलस्तर रिकॉर्ड किया गया है.
इसका डेंजर लेबल 70.10 मीटर है. वहीं सोना खान में 68.10 मीटर, डुब्बाघाट में डेंजर लेबल के करीब 61.20 मीटर, चंदौली में डेंजर लेबल के करीब 58.06 मीटर व कटौझा में जलस्तर 53.73 मीटर रिकॉर्ड किया गया है. जो नदी के जलस्तर का डेंजर लेबल है. जबकि अधवारा समूह की झीम नदी का जलस्तर 81.85 मीटर रिकॉर्ड किया गया है,
जो डेंजर लेबल है. सुंदरपुर में अधवारा नदी 61.70 मीटर, पुपरी में 55.79 मीटर व गोआवाड़ी में अधवारा नदी का जलस्तर 71.12 मीटर रिकॉर्ड किया गया है, जो डेंजर लेबल है.
नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में हो रही बारिश के बाद जिले में बाढ़ की
बढ़ी आशंका
जिला प्रशासन व आपदा प्रबंधन विभाग की टीम बनाये हुए है नजर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement