24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिलिंग के अभाव में आपूर्ति नहीं, सामग्री की किल्लत

सीतामढ़ी : जीएसटी के लागू होने के बाद जिले में उपभोक्ता सामग्री की किल्लत हो गयी है. चावल, मैदा, तेल, सूजी, वाशिंग पाउडर, घी, आलू, प्याज व अन्य सामग्रियों की आपूर्ति नहीं होने के चलते शहर स्थित व्यवसायियों के गोदाम खाली पड़ गये है. व्यवसायियों द्वारा राजधानी पटना स्थित सीएनएफ को कॉल कर माल भेजने […]

सीतामढ़ी : जीएसटी के लागू होने के बाद जिले में उपभोक्ता सामग्री की किल्लत हो गयी है. चावल, मैदा, तेल, सूजी, वाशिंग पाउडर, घी, आलू, प्याज व अन्य सामग्रियों की आपूर्ति नहीं होने के चलते शहर स्थित व्यवसायियों के गोदाम खाली पड़ गये है. व्यवसायियों द्वारा राजधानी पटना स्थित सीएनएफ को कॉल कर माल भेजने की बात कहीं जा रहीं है. लेकिन सीएनएफ द्वारा तकनीकी गड़बड़ी की वजह से बिलिंग नहीं किया जा रहा है. बिलिंग नहीं होने के चलते सामग्री सीतामढ़ी नहीं पहुंच पा रहीं है.

इधर, शहर के थोक व्यापारियों द्वारा पूर्व से मंगवाये गये माल बिक चुके है. लिहाजा उनका गोदाम खाली पड़ गया है. ऐसे में माल के अभाव में थोक व्यापारियों ने अपना दुकान-गोदाम बंद कर दिया है. जबकि रोजाना माल लेने पहुंच रहे खुदरा व्यापारी बगैर माल के ही वापस जा रहे है. इधर, खुदरा व्यापारी माल नहीं मिलने के चलते पूर्व से उपलब्ध माल को मोटी कीमत पर बेच रहे है. इसका असर उपभोक्ता की जेब पर पड़ रहा है. हालत यह है कि खुदरा व्यापारियों द्वारा कुछ वस्तुओं की कीमतों पर बीस फीसदी अधिक की वसूली की जा रहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें