सीतामढ़ीः पुरनहिया गांव की शांति देवी को यह नहीं मालूम है कि पंचायत की ग्रामसभा कब होती है. यही स्थिति उर्मिला देवी, गीता देवी और बेदौल बाज की संझा देवी, कुंती देवी और वसंतपट्टी गांव की सीमा देवी और शकीला देवी जैसी दर्जनों महिलाओं की है.
इसका प्रयास मंगलवार को वसंतपट्टी में स्वयंसेवी संस्था गांव विकास मंच की ओर से आयोजित मॉक ग्रामसभा में किया गया. कार्यक्रम में जुटे कई महिला व पुरुष संस्था के कार्यकर्ताओं और र्सिोस पर्सन की बातों को बड़ी गौर से सुन रहे थे कि साल में 26 जनवरी, एक मई, 15 अगस्त एवं दो अक्तूबर को पंचायत में ग्रामसभा बुलाना जरूरी है. ग्रामसभा जितनी ताकतवर होगी, पंचायत उतना हीं विकसित बनेगा.
केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा पंचायतों में चलायी जाने वाली दर्जन भर योजनाओं की विस्तार से चर्चा की गयी और सेवा का अधिकार के उपयोग की सलाह दी गयी. कार्यक्रम के दौरान मोबाइल वाणी से चलने वाले प्रोग्राम और अपनी बात कहने की सुविधा की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद सिंह, अजब लाल चौधरी, संजीव कुमार, सुधीर कुमार, रामेश्वर झा, पंचायत के उप मुखिया भाग्य नारायण सिंह, अर्जुन बैठा, देवेंद्र महतो, विंदेश्वरी सिंह, गगन देव ठाकुर, राम सिंहासन सिंह समेत कई लोग शामिल थे.