परिहार : प्रखंड के बेतहा स्थित मदरसा जेयाउल ओलूम में चल रहे दो-दो कमेटी की वैद्यता की जांच शनिवार को शुरू होती इसके पहले हीं दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. दोनों कमेटियों के लोग आपस में भिड़ गये. इस दौरान दोनों ओर से लाठी-डंडे, बेल्ट व कुर्सियां चली. तकरीबन डेढ़ घंटे तक इलाका रणभूमि में बदला रहा.
Advertisement
मदरसा के विवाद में दो गुट भिड़े
परिहार : प्रखंड के बेतहा स्थित मदरसा जेयाउल ओलूम में चल रहे दो-दो कमेटी की वैद्यता की जांच शनिवार को शुरू होती इसके पहले हीं दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. दोनों कमेटियों के लोग आपस में भिड़ गये. इस दौरान दोनों ओर से लाठी-डंडे, बेल्ट व कुर्सियां चली. तकरीबन डेढ़ घंटे तक […]
बेला व परिहार थाना पुलिस की मौजूदगी में ही दोनों गुटों के बीच हिंसक झड़प होती रहीं. लोगों के आक्रोश को देखते हुए बिहार मदरसा शिक्षा बोर्ड के निर्देश पर जांच को पहुंचे जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी मो साजिद मदरसा के पास अपनी सरकारी वाहन छोड़ कर भाग निकले. जबकी पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति संभाली.
दोनों गुट के बीच हुए झड़प में एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इनमें अता करीम, तबरेज व जाकीर आदि का इलाज परिहार पीएचसी में जारी है. वहीं कुछ लोगों का इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है. घटना के बाद दोनों गुट के लोगों के बीच तनाव बरकरार है.
क्या है मामला: परिहार प्रखंड के बेतहा में मदरसा जेयाउल ओलूम है. इस मदरसा पर दावेदारी को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. मदरसा में दो-दो कमेटियां है, दोनों कमेटी अपनी-अपनी वैद्यता की दावेदारी करते है. एक कमेटी के अध्यक्ष मो जेयाउल्लाह व सचिव अली मुर्तूजा है. जबकि दूसरे कमेटी के अध्यक्ष कमरूज्जमा व सचिव बदीउज्जमा है. एक मदरसा में दो-दो कमेटियों के संचालन को लेकर लगातार विवाद चला आ रहा है. बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड द्वारा मदरसा में चल रहे दो कमेटियों की वैद्यता की जांच का आदेश दिया गया था. इसके आलोक में 8 अगस्त 2016 को तत्कालीन डीइओ महेश्वर साफी के नेतृत्व में शिक्षा विभाग की टीम बेतहा पहुंच कर मामले की जांच की थी.
हालांकि लोगों के आक्रोश के चलते जांच नहीं हो पाया था. तत्कालीन डीइओ को लोगों के आक्रोश का शिकार बनना पड़ा था. आखिरकार तत्कालीन डीइओ को जांच किये बगैर लौटना पड़ा था. इसी बीच मदरसा शिक्षा बोर्ड के ने उक्त मदरसा के शिक्षकों को छह माह के वेतन का भुगतान कर दिया. इसके बाद मामला और पेचीदा बन गया. इधर, मदरसा पर दावेदारी जारी रहीं. आरोप-प्रत्यारोप के बीच बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड ने मामले की जांच का आदेश दिया.
पहुंचे मो साजिद
जांच करने जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी मो साजिद को मिला. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मो साजिद शनिवार को मामले की जांच करने बेतहा मदरसा पहुंचे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement