सीतामढ़ी : तीसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को जिले में उत्सव की तरह मनाया गया. स्थानीय भारत स्वाभिमान व पतंजलि योग समिति के अलावा जिले के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों व संगठनों की ओर से दर्जनों जगहों पर योगाभ्यास शिविर का आयोजन किया गया. इसको लेकर पिछले कई दिनों से तैयारियां की जा रही थी. स्थानीय पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान ट्रस्ट की ओर से शहर स्थित निर्मला उत्सव पैलेस में सुबह 5:30 बजे से योग शिविर का आयोजन किया गया.
Advertisement
उत्सव की तरह मना अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
सीतामढ़ी : तीसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को जिले में उत्सव की तरह मनाया गया. स्थानीय भारत स्वाभिमान व पतंजलि योग समिति के अलावा जिले के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों व संगठनों की ओर से दर्जनों जगहों पर योगाभ्यास शिविर का आयोजन किया गया. इसको लेकर पिछले कई दिनों से तैयारियां की जा रही […]
कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ केएन गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद, मदन प्रसाद, डॉ केएन प्रसाद, भारत स्वाभिमान के जिलाध्यक्ष विजय कुमार व पतंजिल योग समिति के उपेंद्र आर्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. शिविर में उपस्थित सैकड़ों महिला व पुरुषों को जिलाध्यक्ष विजय कुमार व युवा प्रभारी सुरेश कुमार ने आठों प्राणायाम के अलावा केंद्रीय आयूष मंत्री द्वारा प्रस्तावित योगासन जिह्वा संचालन, कंध संचालन, तारासन, घुटना संचालन, वृक्षासन, शवासन, उत्तानपादासन आदि अनेक आसनों का अभ्यास कराते हुए योग के गुणों के बारे में बताया.
कार्यक्रम के अंत में भारत स्वाभिमान के महामंत्री हरिनाथ मंउल ने सेवा, सद्भावना, आपसी प्रेम व राष्ट्र के लिए सेवा भाव का संकल्प कराया. उपेंद्र आर्य के धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही सुबह करीब 7: 30 बजे कार्यक्रम का समापन हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement