25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपित को पुलिस ने दबोचा

बैरगनिया : बैरगनिया शहर में सेक्स रैकेट चलाने के मामले में फरार चल रहे थाना क्षेत्र के जमुआ निवासी राकेश राय उर्फ राकेश पटेल को बैरगनिया पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार राकेश राय पर लड़कियों को बहला-फुसला कर होटल में लाकर अवैध देह व्यापार कराने का आरोप है. बताते […]

बैरगनिया : बैरगनिया शहर में सेक्स रैकेट चलाने के मामले में फरार चल रहे थाना क्षेत्र के जमुआ निवासी राकेश राय उर्फ राकेश पटेल को बैरगनिया पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार राकेश राय पर लड़कियों को बहला-फुसला कर होटल में लाकर अवैध देह व्यापार कराने का आरोप है.

बताते चले की एसपी हरि प्रसाथ एस के निर्देश पर डीएसपी सदर डॉ कुमार वीर धीरेंद्र के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने 18 मई को बैरगनिया शहर स्थित अशोका होटल में छापेमारी की थी. होटल के कमरा नंबर 309 में की गयी छापेमारी के दौरान बैरगनिया थाना के पचटकी राम गांव निवासी पप्पू ठाकुर उर्फ राजीव कुमार को शिवहर जिले के एक गांव की 13 वर्षीया किशोरी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया था. जांच में होटल के रजिस्टर में दर्ज सूचना में पप्पू ठाकुर व सोनम कुमारी को पति पत्नी के रूप में रूम बुक कराने की बात सामने आयी थी. पूछताछ में सेक्स वर्कर ने बताया कि बैरगनिया थाना के जमुआ गांव के राकेश राय उसे गांव से बुलाकर लाया था और होटल के कमरे में रखकर चला गया था.
इस दौरान पुलिस ने बैरगनिया थाना के पचटकी राम गांव निवासी पप्पू ठाकुर उर्फ राजीव कुमार व होटल के मैनेजर विश्वनाथ चौधरी उर्फ बबलू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. वहीं जेल भेजे गये दोनों के अलावा नगर डूमरवाना निवासी सह होटल मालिक अशोक चंद्र जायसवाल व जमुआ निवासी राकेश राय समेत पांच के खिलाफ थाने में पॉस्को एक्ट व अनुसूचित जाति उत्पीड़न के तहत मामला दर्ज किया था. इसी मामले में राकेश राय फरार चल रहा था. जिसे नाटकीय तरीके से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसकी पुष्टि प्रभारी थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने की है.
सेक्स रैकेट चलाने का है आरोप
बैरगनिया शहर स्थित एक होटल में डीएसपी सदर की ओर से की गयी छापेमारी में हुआ
था सेक्स रैकेट चलाने का खुलासा
पुलिस ने होटल मैनेजर समेत दो को गिरफ्तार कर भेजा था जेल
पांच के खिलाफ थाने में पॉस्को एक्ट व अनुसूचित जाति उत्पीड़न के तहत हुआ था मामला दर्ज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें