सीतामढ़ी : जिले में रमजान का उत्साह परवान पर है. इस क्रम में जगह-जगह दावत-ए-इफ्तार का आयोजन भी जारी है. इस क्रम में युवा राजद के तत्वावधान में शहर से सटे डुमरा रोड स्थित परिसदन में युवा राजद के तत्वावधान में भव्य इफ्तार का आयोजन किया गया, जिसमें युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहैब, पूर्व मंत्री सूर्यदेव राय, पूर्व सांसद नवल किशोर राय, विधान पार्षद दिलीप राय, सुरसंड विधायक एस अबू दोजाना, रीगा विधायक अमित कुमार टुन्ना, राजद जिलाध्यक्ष मो शफीक खान, युवा राजद जिलाध्यक्ष रौशन यादव, राजद नेता मनोज कुमार, प्रो रास नारायण यादव, मो आजम, सन्नी श्रीवास्तव, राहुल कुमार सिंह, विशाल गौरव, मनोज कुमार, तारकेश्वर यादव, इंद्रजीत यादव, जवाहर यादव, मो जलालुद्दीन, अंजारूल हक तौहिद, राजीव कुमार काजू व रीतेश रमण सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
उधर, शहर से सटे मेहसौल पूर्वी पंचायत की मुखिया इशरत खातून के हुसैना स्थित आवास पर सोमवार को दावत ए इफ्तार का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. इस अवसर पर मुखिया इशरत खातून ने कहा कि दावत ए इफ्तार से आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है. इस पर्व को आपसी सौहार्द के बीच मनाना चाहिए. मौके पर मदरसा रहमनिया, मेहसौल के अध्यक्ष अरमान अली, जदयू नेता मो बशारत करीम गुलाब, पूर्व पंसस रेजा अहमद राजू, मो मुन्ना, मो जुनैद कुवैशी, मुखिया पति मो हाशिम, मो मुन्ना, अमीरूत, मो ताजीर व मो कमर समेत दर्जनों लोग मौजूद थे. इधर, शहर के कारगिल चौक स्थित डॉ मो अली व डॉ मेहर अंजुम के क्लिनिक में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. मौके पर डॉ निर्मल सिंह, डॉ एजाजुल हक व डॉ जब्बार समेत दर्जनों लोग शामिल हुए.