19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क जाम, आगजनी व नारेबाजी

आक्रोश . बिजली के लिए नानपुर व रून्नीसैदपुर में लाेगों ने किया प्रदर्शन सीतामढ़ी/नानपुर/रून्नीसैदपुर : विद्युतीकरण की मांग को लेकर जिले की फिजां में गुरुवार को आक्रोश का मंजर तैरता दिखा. आसमान में धुआं और सड़क पर आग नजर आया. जबकि आक्रोशित लोग शासन-प्रशासन, एमएल व एमपी के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आये. बिजली को […]

आक्रोश . बिजली के लिए नानपुर व रून्नीसैदपुर में लाेगों ने किया प्रदर्शन

सीतामढ़ी/नानपुर/रून्नीसैदपुर : विद्युतीकरण की मांग को लेकर जिले की फिजां में गुरुवार को आक्रोश का मंजर तैरता दिखा. आसमान में धुआं और सड़क पर आग नजर आया. जबकि आक्रोशित लोग शासन-प्रशासन, एमएल व एमपी के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आये.
बिजली को लेकर लोगों के आक्रोश की तस्वीर नानपुर व रून्नीसैदपुर में एक जैसी दिखी. बिजली से वंचित नानपुर प्रखंड के मझौर में जहां लोगों ने सड़क जाम कर आक्रोश जताया, वहीं एमएलए-एमपी का पुतला फूंक आक्रोश जताया. जबकि रून्नीसैदपुर प्रखंड के बलुआ पंचायत के नोनौरा खरहुआ गांव के ग्रामीणों ने सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 77 को भनसपट्टी के पास जाम कर बवाल काटा. बाद में अधिकारियों के आश्वासन पर लोग माने.
नानपुर : वर्षों से गांव में बिजली आने का इंतजार कर रहे मझौर के ग्रामीणों का गुस्सा गुरुवार को फूट पड़ा. गुरूवार को प्रखंड राजद अध्यक्ष सह मझौर पंचायत के मुखिया मो सयूद के नेतृत्व में बिजली से वंचित ग्रामीणों ने मझौर चौक को बांस-बल्ले से जाम कर कर दिया. वहीं टायर जला कर आक्रोश जताया. इस दौरान नाराज ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक व सांसद का पुतला भी फूंका. मौके पर पहुंचे बीडीओ संदीप सौरभ ने अविलंब गांव में विद्युतीकरण कराये जाने का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया. सड़क जाम रहने से पुपरी, नानपुर व भेटुआ पथ में आवागमन पूरी तरह बाधित रहा.
ग्रामीणों ने बताया की आजादी के 70 साल बाद भी इस पंचायत के मझौर टोला, ठीकहा व टोला महम्मदपुर में आज तक बिजली नहीं पहुंच सकी है. अधिकारी, विधायक व एमपी तक से शिकायत के बाद भी जब विद्युतीकरण की दिशा में कोई पहल शुरू नहीं हुई तो नाराज लोगों ने सड़क जाम कर बवाल काटा.
रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के बलुआ पंचायत के नोनौरा खरहुआ गांव के विद्युतीकरण से वंचित वार्ड 8,9,10, 11 व 12 के ग्रामीणों ने गुरुवार को सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 77 को भनसपट्टी के पास जाम कर घंटों नारेबाजी की. साथ ही हाइवे पर धरना देकर आक्रोश जताया. जाम के चलते हाइवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. इस दौरान महिलाओं ने उग्र प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना था कि बार-बार विभागीय अधिकारी के द्वारा आश्वासन के बावजूद उक्त वार्ड में बिजली नहीं पहुंच सकी है.
इधर, जाम की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे रून्नीसैदपुर विद्युत अवर प्रमंडल के सहायक अभियंता नीलेश कुमार, रून्नीसैदपुर सीओ मृत्युंजय कुमार, रून्नीसैदपुर थाना के अवर निरीक्षक अमित कुमार कौशिक, मिथिलेश कुमार व बलुआ पंचायत के मुखिया प्रभात कुमार यादव ने मौके पर पहुंच कर जाम समाप्त कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें