सीतामढ़ी : सीतामढ़ी शहर से सटे चकमहिला में मंगलवार को दो गुटों के बीच हिंसक झड़प के दौरान एक गुट ने फायरिंग कर दी गयी. फायरिंग के बाद नाराज लोगों ने जम कर हंगामा किया. नाराज लोगों ने फायरिंग करनेवाले मुकेश प्रसाद यादव के घर को घेर लिया. वहीं हंगामा करने लगे. साथ ही मुकेश […]
सीतामढ़ी : सीतामढ़ी शहर से सटे चकमहिला में मंगलवार को दो गुटों के बीच हिंसक झड़प के दौरान एक गुट ने फायरिंग कर दी गयी. फायरिंग के बाद नाराज लोगों ने जम कर हंगामा किया. नाराज लोगों ने फायरिंग करनेवाले मुकेश प्रसाद यादव के घर को घेर लिया. वहीं हंगामा करने लगे. साथ ही मुकेश के फूफा रामकृत यादव की पिटाई कर दी.
लोगों के आक्रोश को भांप मुकेश फरार हो गया, जबकि सूचना के बाद सर्किल इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुंवर व नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद के नेतृत्व में पहुंची पुलिस की टीम ने स्थिति नियंत्रित की. साथ ही मुकेश के घर से पिस्टल, दो मैगजीन व एक खोखा बरामद किया. पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया. वहीं जख्मी रामकृत यादव को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. घटना की बाबत पुलिस को दिये गये बयान में नगर
थाने के खड़का वार्ड तीन निवासी राकेश राय
दो गुटों में हिंसक
ने अपने बहनोई मुकेश प्रसाद यादव, उसके फूफा रामकृत यादव व फूफा की दूसरी पत्नी रीता देवी को आरोपित किया है. उधर, सदर अस्पताल में इलाजरत रामकृत यादव ने पुलिस को दिये गये बयान में राकेश राय व उसके परिजनों पर लाठी-डंडों के प्रहार से जख्मी करने का आरोप लगाया है. वहीं किसी भी तरह की फायरिंग से इनकार किया है. बताया है कि पंचायत के फैसले के बाद मुकेश के ससुराल वालों को रुपये वापस करना था. जिसे वह चेक के माध्यम से देना चाहते थे, लेकिन उक्त लोग कैश लेने पर अड़े थे. इनकार करने पर घर में घुस कर मारपीट की. जानकारी के अनुसार 10 जुलाई, 2016 को खड़का निवासी राकेश राय की बहन अनिता की शादी चकमहिला निवासी मुकेश प्रसाद यादव के साथ हुई थी. शादी के बाद पति समेत ससुरालवालों ने प्रताड़ित कर अनिता को घर से निकाल दिया. फरवरी माह में चकमहिला के ग्रामीणों ने पंचायती की थी, जिसमें अनिता को अपनाने या शादी में दिये गये दहेज की राशि वापस करने का फैसला सुनाया था. मुकेश ने अनिता को अपनाने की बात कहीं. लेकिन, तीन माह बाद भी वह अनिता को मायका से बुला कर नहीं ले गया. लिहाजा मंगलवार को परिजनों के साथ राकेश अपनी बहन को अपनाने की गुहार लेकर बहनोई के घर आया था, जहां दोनों के बीच झड़प हुई. इसी क्रम में मुकेश ने ताबड़तोड़ तीन राउंड फायरिंग कर दी. इसके बाद अफरातफरी मच गयी. फायरिंग से नाराज राकेश के सहयोगियों के अलावा स्थानीय लोगों ने भी मुकेश के घर को घेर लिया, वहीं उसके फूफा रामकृत यादव की पिटाई कर दी. लोगों द्वारा जम कर हंगामा किया गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति नियंत्रित की. इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुंवर ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है.
घटना शहर से सटे चकमहिला की
विवाहिता को घर में रखने की गुहार लेकर पहुंचे परिजनों पर की फायरिंग
मौके पर पहुंची पुलिस ने किया पिस्टल, मैगजीन
व खोखा बरामद
एक को लिया हिरासत
में, पूछताछ जारी