हादसा. राइस मिल के पास फ्यूज ठीक करने गया था मिस्त्री
Advertisement
करंट से बिजलीकर्मी की मौत
हादसा. राइस मिल के पास फ्यूज ठीक करने गया था मिस्त्री सीतामढ़ी/परिहार : परिहार थाना क्षेत्र के कब्रिस्तान रोड स्थित राइस मिल के समीप सोमवार की शाम करंट से एक बिजलीकर्मी की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सहरगामा गांव निवासी अनिल सिंह के रुप में की गयी है. फ्यूज ठीक करने के दौरान उक्त […]
सीतामढ़ी/परिहार : परिहार थाना क्षेत्र के कब्रिस्तान रोड स्थित राइस मिल के समीप सोमवार की शाम करंट से एक बिजलीकर्मी की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सहरगामा गांव निवासी अनिल सिंह के रुप में की गयी है. फ्यूज ठीक करने के दौरान उक्त हादसा हुआ है.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को ट्रांसफॉर्मर से उतार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इससे पूर्व कर्मी को इलाज के लिए पीएचसी ले जाया गया,
जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. हादसे को लेकर जिले भर के विद्युत कर्मचारियों में रोष व्याप्त है. घटना से गुस्साये लोगों ने मंगलवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे बांस-बल्ला लगा कर परिहार चौक जाम कर दिया. इससे परिहार-भिसवा, परिहार-बेला व सुरसंड रोड पर आवागमन बाधित रहा.
रोड जाम में शामिल लोग मौके पर वरीय पदाधिकारियों को बुलाने तथा मृतक के परिजन को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. परिहार बीडीओ निरंजन कुमार एवं थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने जाम कर रहे लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया. बीडीओ के यह आश्वस्त करने पर कि विद्युत विभाग की ओर से दो किस्तों में दो-दो लाख रुपये बतौर मुआवजा एवं मृतक के पुत्र के आइटीआइ पास होने के कारण नौकरी दिया जायेगा, लोगों ने दिन के डेढ़ बजे जाम समाप्त कर दिया. मृतक पिछले 20 वर्षों से विद्युत मैकेनिक के तौर पर काम कर रहा था. दो वर्ष से वह मानव बल के रूप में कार्यरत था. पुलिस यूडी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई कर रही है.
लोगों ने किया परिहार चौक जाम
ग्रामीणों में आक्रोश
विभिन्न मार्गों पर चार घंटे तक आवागमन ठप
दो किस्तों में मिलेगा आश्रितों को मुआवजा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement