हादसा . संकरी गली में दोमंजिले मकान से गिरा युवक
Advertisement
छत से गिर युवक की मौत
हादसा . संकरी गली में दोमंजिले मकान से गिरा युवक सीतामढ़ी : सीतामढ़ी शहर के सर्वाधिक व्यस्ततम इलाके किरण चौक के पास मंगलवार की सुबह दो मंजिले मकान से गिर कर एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बथनाहा थाने के नरहा निवासी माधव शुक्ला के रूप में की गयी है. युवक के […]
सीतामढ़ी : सीतामढ़ी शहर के सर्वाधिक व्यस्ततम इलाके किरण चौक के पास मंगलवार की सुबह दो मंजिले मकान से गिर कर एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बथनाहा थाने के नरहा निवासी माधव शुक्ला के रूप में की गयी है.
युवक के छत से गिरने के बाद उसे निकालने में लोगों के पसीने छूट गये. संकड़ी गली होने के कारण शव फंसा रहा. बाद में स्थानीय लोगों ने संकड़ी गली में घुस रस्सी से बांध शव को छत के रास्ते बाहर निकाला. हालांकि परिजनों ने न तो पुलिस को सूचना दी और नहीं शव का पोस्टमार्टम कराया. लिहाजा युवक की मौत पर सवाल उठ रहे है. बताते चले की माधव शुक्ला बथनाहा थाना के नरहा का रहने वाला है. किरण चौक पर उसका अपना दो मंजिला मकान है.
दो दिन पूर्व वह अर्द्ध बेहोशी की हालत में सदर अस्पताल पहुंचा था. जहां जैसे-तैसे उसका इलाज किया गया था. कुछ लोगों के अनुसार व मानसिक तनाव में था. इसी क्रम में मंगलवार की सुबह वह अपने दो मंजिले मकान से गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उसने आत्म हत्या की है या फिर यह महज हादसा है या किसी ने उसे छत से फेंक दिया है. इस घटना के बाद किरण चौक पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लगी रहीं. वहीं इसके चलते जाम लगा रहा.
इस पूरे मामले की सच्चाई क्या है यह तो अलग बात है, लेकिन जिस तरह उसका शव फंसा रहा, अगर ससमय अस्पताल पहुंचाया जाता तो उसकी जान बच सकती थी. इधर, घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है. चर्चा के केंद्र में शहर की संकड़ी गली भी है. वजह शहर में जिस तरह मकान बन रहे है, उसमें लोग गली तक नहीं छोड़ते है. मंगलवार को सामने आये इस मामले में भी संकड़ी गली मौत की वजह बनी, इससे इनकार नहीं किया जा सकता है.
शहर के किरण चौक की घटना
परिजनों ने नहीं कराया शव का पोस्टमार्टम
दो दिन पूर्व अर्द्धबेहोशी में पहुंचा था सदर अस्पताल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement