रून्नीसैदपुर : सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच-77 के प्रेमनगर गांव के समीप मंगलवार को बाइक की ठोकर से एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. मृतका धनवंती देवी (60 वर्षीया) प्रेमनगर गांव निवासी लखीचन पासवान की पत्नी है. मिली जानकारी के अनुसार मृतका डुमरा थाना क्षेत्र के सुहई बाजार स्थित एक बैंक से वापस अपने घर लौट रही थी,
इसी क्रम में अज्ञात बाइक की ठोकर वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. इलाज के लिए उसे एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर किया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतका के पुत्र नागेंद्र पासवान के अनुसार उसकी मां धनवंती देवी वृद्धावस्था पेंशन का पैसा निकासी करने के लिए सुहई गयी थी. खाते में पैसा नहीं आने के कारण पैसा नहीं निकाल सका,
जिसके बाद वह वापस घर लौट रही थी. ठोकर मारने के बाद बाइक चालक बाइक समेत फरार हो गया. पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया है. समाचार लिखे जाने तक स्थानीय थाना में दुर्घटना की बाबत प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है.