रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के मानपुर रत्नावली गांव में सोमवार की अहले सुबह चोरी करते एक युवक को रंगे हाथ पकड़कर मौके पर पुलिस के हवाले कर दिया गया. मामले को लेकर पीड़ित प्रभात कुमार के लिखित बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्रभात ने बताया है कि घर के दरवाजे पर किराना दुकान है. रविवार की रात्रि वे अपने घर में सोये थे. सुबह दुकान से कुछ आवाज सुनाई दी. आवाज सुनकर बाहर आया तो दुकान का गेट खुला हुआ था.
जैसे ही अंदर प्रवेश किया तो देखा कि करीब 12 वर्षीय एक किशोर दुकान में छुपा हुआ था, जबकि एक अन्य व्यक्ति भागने में सफल रहा. पकड़ा गया किशोर गांव के ही दीनबंधु साह का पुत्र ओम कुमार था, जिसे मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया गया. पूछताछ में आरोपित किशोर ने फरार होने में कामयाब रहे आरोपित की पहचान अपने पिता दीनबंधु साह के रूप करायी. पुलिस ने बाद में दीनबंधु साह को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपित पिता-पुत्र को आवश्यक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.