रून्नीसैदपुरः थाना क्षेत्र के मानपुर रत्नावली गांव में एक अधेड़ की गला रेत कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. गांव के बागमती तटबंध के अंदर महादेव मंदिर के नजदीक शनिवार को शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान रायपुर गांव निवासी धनराज राय के 50 वर्षीय पुत्र महेश राय के रूप में की गयी है. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष नितेंद्र कुमार, अवर निरीक्षक सुमन कुमार मिश्र पुलिस बल के साथ पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
अवैध संबंध होने के संदेह में हत्या की बात सामने आ रही है. मृतक के पुत्र रंजीत राय के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में राकेश सहनी, उसके भाई सीताराम सहनी, जयराम सहनी, राधे सहनी एवं रामचंद्र सहनी के पुत्र स्नेही सहनी को आरोपित किया गया है. मृतक के पुत्र ने बताया कि उसके पिता शुक्रवार की शाम करीब सात बजे घर से खाना खाकर हरदिया में किसी भंडारा में भाग लेने निकला था. रात को घर नहीं पहुंचने पर परिजन परेशान हो गये. सुबह ग्रामीणों ने मानपुर रत्नावली के पास शव देख कर सूचना दी.
परिजनों ने बताया कि राकेश सहनी एवं उसके परिजन को शक था कि मृतक का अवैध संबंध राकेश सहनी की पत्नी से था. इसको लेकर उसे बराबर धमकी मिलती थी. बीडीओ तारकेश्वर रजक ने मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार दिया है.