28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओपीडी में उमड़ी मरीजों की भीड़, दो महिलाएं हुईं बेहोश

सदर अस्पताल. गरमी बढ़ने के साथ रोगियों की संख्या में वृद्धि सीतामढ़ी : एक ओर जहां इलाका भीषण गरमी की चपेट में है, वहीं दूसरी ओर गरमी के चलते रोगों का प्रसार तेजी से बढ़ रहा है. इसका असर अस्पतालों पर पड़ रहा है. सदर अस्पताल में रोजाना मरीजों की संख्या बढ़ रहीं है. जबकी […]

सदर अस्पताल. गरमी बढ़ने के साथ रोगियों की संख्या में वृद्धि

सीतामढ़ी : एक ओर जहां इलाका भीषण गरमी की चपेट में है, वहीं दूसरी ओर गरमी के चलते रोगों का प्रसार तेजी से बढ़ रहा है. इसका असर अस्पतालों पर पड़ रहा है. सदर अस्पताल में रोजाना मरीजों की संख्या बढ़ रहीं है. जबकी अत्यधिक भीड़ की वजह से कतार में लगे मरीजों को धक्का खाना पड़ रहा है. इस क्रम में शनिवार को ओपीडी में लगी कतार में अत्यधिक भीड़ होने की वजह से दो महिलाएं बेहोश होकर गिर पड़ी. बेहोश हुई मोहनपुर निवासी अशोक बैठा की पत्नी अनिता देवी व रीगा थाना के सीमरी निवासी पप्पू कुमार की पत्नी नीतू कुमारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भरती कराया गया. इनमें अनिता देवी गर्भवती है. परिजनों के अनुसार लंबे समय से महिलाएं कतार में लगी थी. जबकि भीड़ अधिक होने के कारण बेहोश हो गयी.
बतातें चले की सदर अस्पताल के ओपीडी बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर में जहां दो चिकित्सक इलाज करते है, वहीं दवा काउंटर, एक्सरे रूम, अल्ट्रासाउंड व एक्सरे का पर्ची केंद्र है. लिहाजा यहां खचाखच भीड़ रहती है. वहीं अराजकता का माहौल रहता है. बिचौलियों की सक्रियता की वजह से भीड़ कुछ ज्यादा हीं बढ़ जाती है. यहां पंखा की भी सुविधा नहीं है. लिहाजा मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा है. इसी क्रम में शनिवार को दो महिलाएं बेहोश हो गयी. डॉ संगीता झा ने बताया कि एक दिन में 400-400 मरीज रहते है. जबकि जगह का अभाव है. लिहाजा इस तरह की स्थिति सामने आ रहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें