19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुधार करें, नहीं तो इस्तीफा दें सीएम

धरना. राज्य में गिरा िशक्षा का स्तर सीतामढ़ी : जिला मुख्यालय स्थित आंबेडकर स्थल पर शनिवार को रालोसपा कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना दिया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामलक्षण सिंह व मंच संचालन जिला किसान प्रकोष्ट अध्यक्ष मोहन साह ने किया. धरना को संबोधित करते हुए महासचिव रामप्रवेश यादव ने कहा कि राज्य में गिरती शिक्षा की […]

धरना. राज्य में गिरा िशक्षा का स्तर

सीतामढ़ी : जिला मुख्यालय स्थित आंबेडकर स्थल पर शनिवार को रालोसपा कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना दिया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामलक्षण सिंह व मंच संचालन जिला किसान प्रकोष्ट अध्यक्ष मोहन साह ने किया. धरना को संबोधित करते हुए महासचिव रामप्रवेश यादव ने कहा कि राज्य में गिरती शिक्षा की स्तर व टॉपर घोटाला ने बिहार का नाम देश में बदनाम कर दिया है. यहां के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के सर्टिफिकेट को आगे की पढ़ाई करने व नौकरी में दाखिला के लिए दिये जाने पर संदेहास्पद दृष्टि से देखा जा रहा है.
उन्होंने कहा कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री सह रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुश्वाहा के आह्वान पर सूबे में शिक्षा की जर्जर व्यवस्था में सुधार लाने के लिए आंदोलन किया गया है. राज्य में टॉपर घोटाला यह साबित कर दिया हैं कि बिहार के शिक्षा मंत्री आशोक चौधरी व बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर के सौजन्य से भ्रष्टाचार ने शिष्टाचार का रूप ले लिया है. जिसका संरक्षण सीएम नीतीश कुमार कर रहे है. इस निकमी व बेवश सरकार से शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने की आशा बेकार है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार करना सीएम के वश की बात नहीं है तो उन्हें छात्र-छात्राओं का भविष्य चौपट करने का कोई अधिकार नहीं है.
उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी करने वाले मालामाल हो रहे है. इसके विरोध में धरनार्थियों ने शिक्षा मंत्री व सीएम से इस्तीफा की मांग की. मौके पर अजय कुमार सिंह, जितेंद्र मिश्र, सुरेंद्र कुमार पंजीयार, मुरादपुर सरपंच सुधीर कुमार, सुरेंद्र सिंह, जयकिशोर सिंह, मोहन साह, मोहन कुमार, देवनंदन सिंह, संजीव प्रसाद, नगर अध्यक्ष सीताराम सिंह, राजकिशोर सिंह उर्फ दारा सिंह, ओम प्रकाश सिंह, अवधेश कुमार, नारायण साह, मो एशानुल हक उर्फ गुड्डू, विरेंद्र बैठा व पंडित सुरेंद्र कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें