नगर िनकाय . सभापति व उपसभापति पद के लिए होगा चुनाव
Advertisement
किसके सिर ताज, फैसला आज
नगर िनकाय . सभापति व उपसभापति पद के लिए होगा चुनाव सीतामढ़ी : निकाय चुनाव के तहत चुनाव परिणाम जारी होने के बाद से ही सभापति-उपसभापति पद पर कब्जा को लेकर दावेदारों द्वारा जारी शह व मात के खेल के बीच किसको मिलेगा ताज, इसका फैसला शुक्रवार को हो जाएगा. सीतामढ़ी नगर परिषद, बैरगनिया व […]
सीतामढ़ी : निकाय चुनाव के तहत चुनाव परिणाम जारी होने के बाद से ही सभापति-उपसभापति पद पर कब्जा को लेकर दावेदारों द्वारा जारी शह व मात के खेल के बीच किसको मिलेगा ताज, इसका फैसला शुक्रवार को हो जाएगा.
सीतामढ़ी नगर परिषद, बैरगनिया व बेलसंड नगर पंचायत में सभापति-उपसभापति पद के लिए शुक्रवार को होने वाले चुनाव में कहीं आमने-सामने की टक्कर है तो कहीं संघर्ष के त्रिकोणात्मक होने के आसार है. हालांकि पार्षदों के भीतरघात की आशंका ने दावेदारों की नींद उड़ा दी है. यहीं वजह है कि दावेदारों ने कुछ पार्षदों को नजरबंद कर रखा है
तोकुछ दावेदार अपने समर्थक पार्षदों को लेकर झारखंड, उत्तराखंड, नेपाल व भूटान के दर्शनीय स्थलों की सैर पर है. गुरूवार की रात उनके लौटने के आसार है. अब तक जो तस्वीर उभरी है उसमें कुछ नामों की चर्चा सुर्खियों में है, हालांकि चुनाव कक्ष में तस्वीर क्या बनती है और किसके पक्ष में सत्ता की हवा बहती है और किसकों ताज मिलता है यह शुक्रवार की दोपहर तक स्पष्ट हो जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement