आरएसएस का प्रशिक्षण संपन्न
Advertisement
देशभक्ति का भाव जगाना अनेक प्रश्नों का उत्तर
आरएसएस का प्रशिक्षण संपन्न सीतामढ़ी : विगत 18 मई से स्थानीय रिंग बांध स्थित सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में आयोजित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का प्रशिक्षण वर्ग का बुधवार की शाम एसआरके गोयनका कॉलेज में समापन हो गया. कार्यक्रम मुख्य वक्ता व उत्तर-पूर्व क्षेत्र के क्षेत्र प्रचारक रामदत्त चक्रधर ने समापन सत्र को संबोधित करते […]
सीतामढ़ी : विगत 18 मई से स्थानीय रिंग बांध स्थित सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में आयोजित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का प्रशिक्षण वर्ग का बुधवार की शाम एसआरके गोयनका कॉलेज में समापन हो गया.
कार्यक्रम मुख्य वक्ता व उत्तर-पूर्व क्षेत्र के क्षेत्र प्रचारक रामदत्त चक्रधर ने समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र सर्वोपरि है. प्रत्येक व्यक्ति के अंत:करण में प्रखर देश भक्ति का भाव जगाना देश के समक्ष अनके प्रकार के प्रश्नों का उत्तर है. आज राष्ट्र को लेकर अनेक प्रकार की भ्रांतियां है, परंतु सच यही है कि भारत वर्ष एक प्राचीन राष्ट्र है. उसका जन एक है, संस्कृति एक है. अलग-अलग भाषा है फिर भी अपना देश एक है. इस भाव को जगाने का का प्रयत्न का नाम है राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ.
जब-जब देश में संकट आया है, तब-तब स्वयं सेवक अग्रिम पंक्ति में खड़ा दिखा. श्री च्रक्रधर ने कहा कि 1934 में महात्मा गांधी संघ के शिविर में वर्धा में आए सभी बंधुओं को मिलकर रहते हुए देखकर काफी प्रभावित हुए और उन्होंने डॉक्टर साहब से पूछा कि ये कैसे संभव हुआ? डाॅक्टर साहब का उत्तर था, हम सब भारत की भक्ति का भाव जगाते हैं इसी से यह सब संभव हुआ है.
समरस समाज या एकरस समाज खड़ा करने का प्रयत्न का नाम है राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ. इससे पूर्व मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद नगर परिषद के सफाई निरीक्षक बिंदेश्वर राउत ने अपने संबोधन में कहा कि आरएसएस समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने के साथ ही समाज में देश भक्ति को जगाने का काम करता है. प्रांत कार्यवाहक अभय गर्ग ने प्रशिक्षण वर्ग का वृतनिवेदन किया. विभाग कार्यवाहक जय किशोर यादव के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.
मौके पर देवव्रत पाहन, वर्ग पालक अजय कुमार, मुख्य शिक्षक फणीश्वरनाथ कुमार, कुणाल कुमार, धर्मेंद्र भाई, शरदेंदु मोहन शर्मा, विजय सिंह, अरविंद कुमार, उपेंद्र भाई त्यागी, रमाकांत सिन्हा, संतोष कुमार, शक्तिलाल नाथ दास, अरुण कुमार झा, राम कुमार, जितेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, शंभु शरण तिवारी, उपेंद्र प्रसाद शुक्ला, सुमन कुमार, सुरेश जालान, प्रदीप कुमार मुन्ना, राजीव जालान, चुनचुन सिंह, हेमंत झा, सानू कुमार व नगर प्रचार प्रमुख राजू कुमार समेत दर्जनों गणमान्य लोग शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement