23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातक व शिक्षक निर्वाचन की तैयारी पूरी

सीतामढ़ीः तिरहुत स्नातक व तिरहुत शिक्षक निर्वाचन की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिला प्रशासन व जिला पुलिस प्रशासन द्वारा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने से संबंधित हर तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डा. प्रतिमा ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों […]

सीतामढ़ीः तिरहुत स्नातक व तिरहुत शिक्षक निर्वाचन की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिला प्रशासन व जिला पुलिस प्रशासन द्वारा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने से संबंधित हर तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डा. प्रतिमा ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को चुनाव तैयारी की विस्तृत जानकारी दी. मौके पर एसपी पंकज सिन्हा भी मौजूद थे. एसपी ने बताया कि आचार संहिता का उल्लंघन में बथनाहा थाना में एक मामला दर्ज किया गया है. वाहन चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है. वहीं वारंटियों की गिरफ्तारी के साथ ही अपराधियों व असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

जिला को 6 जोन में बांटा

चुनाव के मद्देनजर जिला को 6 जोन में बांट कर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. उक्त अधिकारी मतदान संपन्न होने तक अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे. रीगा, मेजरगंज व सुप्पी प्रखंड का जोनल मुख्यालय रीगा बनाया गया है और वहां जोनल दंडाधिकारी के रूप में एडीएम देवनारायण मंडल व मेजरगंज के अवर निरीक्षक संतोष कुमार शर्मा की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सोनबरसा प्रखंड का जोनल मुख्यालय सोनबरसा थाना होगा. वहां डीटीओ राजेश चौधरी व स्थानीय अवर निरीक्षक वसंत कुमार रजक की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सुरसंड, बथनाहा व परिहार का जोनल मुख्यालय सुरसंड थाना को बनाया गया है.

उक्त थाना पर जोनल दंडाधिकारी के रूप में डीडीसी मनोज कुमार सिंह व स्थानीय अवर निरीक्षक राजेश कुमार चौधरी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. डुमरा व नगर परिषद का जोनल मुख्यालय नगर थाना को बनाया गया है और वहां पर दंडाधिकारी के रूप में सदर एसडीओ महेंद्र कुमार व अवर निरीक्षक लालबाबू प्रसाद तो बाजपट्टी, पुपरी व चोरौत प्रखंड का जोनल मुख्यालय पुपरी थाना को बनाया गया है और वहां जोनल दंडाधिकारी के रूप में एडीएम, विभागीय जांच पारसनाथ सिंह व अवर निरीक्षक योगेंद्र प्रसाद की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

इधर, नानपुर व बोखड़ा प्रखंड का जोनल मुख्यालय नानपुर थाना को बनाया गया है. वहां पर दंडाधिकारी के रूप में पुपरी एसडीओ अखिलेश कुमार सिंह व अवर निरीक्षक अभिषेक कुमार तो बेलसंड व परसौनी प्रखंड का जोनल मुख्यालय बेलसंड थाना को बनाया गया है और वहां दंडाधिकारी के रूप में बेलसंड एसडीओ मो युनूस अंसारी व अवर निरीक्षक मिहिर कुमार की प्रतिनियुक्ति की गयी है. बैरगनिया प्रखंड का जोनल मुख्यालय बैरगनिया थाना को बनाया गया है. वहां पर दंडाधिकारी के रूप में एसएफसी के जिला प्रबंधक जयशंकर मंडल व अवर निरीक्षक नितेश कुमार एवं रून्नीसैदपुर प्रखंड का जोनल मुख्यालय रून्नीसैदपुर थाना को बना कर वहां दंडाधिकारी के रूप में जिला पंचायत राज पदाधिकारी ईद मोहम्मद व अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें