19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारण से रूडी समेत सात ने दाखिल किया नामांकन पत्र

रूडी के अलावे जिन सात उम्मीदवारों ने नामंकन पत्र दाखिल किया. उनमें निर्दलीय राघवेंद्र प्रताप सिंह, लक्ष्मण पराव यादव, शेख नौशाद, प्रभात कुमार, राकेश कुमार पांडेय, कर्ण सुरक्षा पार्टी के वरूण कुमार दास, भारत जागरण दल के अमर प्रसाद शामिल है.

छपरा (सदर). लोकसभा चुनाव के लिए मतदान का दौर जारी रहा. गुरूवार को सारण संसदीय क्षेत्र में भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी समेत आठ उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. जबकि महाराजगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में गुरूवार को एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया जा सका. सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने एडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी शंभू शरण पांडेय के कार्यालय कक्ष में नामांकन पत्र दाखिल किया. इस अवसर पर रूडी के अलावे पत्नी भी नीलम प्रताप, उनकी दोनों बेटियां मौजूद थी. रूडी के अलावे जिन सात उम्मीदवारों ने नामंकन पत्र दाखिल किया. उनमें निर्दलीय राघवेंद्र प्रताप सिंह, लक्ष्मण पराव यादव, शेख नौशाद, प्रभात कुमार, राकेश कुमार पांडेय, कर्ण सुरक्षा पार्टी के वरूण कुमार दास, भारत जागरण दल के अमर प्रसाद शामिल है. तीन मई को सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में नामांकन की अंतिम तिथि है. अब तक सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में रूडी, रोहिणी आचार्य समेत 16 उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल कर चुके है. तीन मई को तीन से चार उम्मीदवारों के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये जाने की संभावना है. उधर नामांकन दाखिल करने को ले समाहरणालय परिसर एवं समाहरणालय के सामने वाली सड़क पर पूरे नामांकन अवधि तक सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे. समाहरणालय के सभी तीनों प्रवेश द्वार पर डीएम तथा एसपी के निर्देश के आलोक में मजिस्ट्रेट व पुलिस बल किसी भी भारी वाहन को वाहन या अनाधिकृत लोगों को समाहरणालय परिसर में प्रवेश पर रोक लगाते दिखे. उधर समाहरणालय में मीडिया कर्मियों के लिए मीडिया सेंटर बनाया गया था. पूरी अवधि में नामांकन के दौरान प्रशासन के सभी वरीय पदाधिकारी अपने दायित्वों के निर्वहन में मुस्तैद दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें