Advertisement
फरार महिला को पुलिस ने किया बरामद
तरैया(छपरा) : पचभिंडा गांव से फरार एक नवविवाहिता को तरैया थाना पुलिस ने मशरक से प्रेमी प्रेमिका दोनों को गिरफ्तार किया. बतातें चले कि इस संबंध में नवविवाहिता के पति व पचभिंडा गांव निवासी मोतीलाल साह के पुत्र सुजीत साह ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराया था. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया था […]
तरैया(छपरा) : पचभिंडा गांव से फरार एक नवविवाहिता को तरैया थाना पुलिस ने मशरक से प्रेमी प्रेमिका दोनों को गिरफ्तार किया. बतातें चले कि इस संबंध में नवविवाहिता के पति व पचभिंडा गांव निवासी मोतीलाल साह के पुत्र सुजीत साह ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराया था. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया था कि उसकी शादी तरैया थाना क्षेत्र के लौवां गांव निवासी स्व. संजय साह की पुत्री से गत 9 मई को हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार हुई थी. इस बीच 23 मई को उसकी पत्नी संध्या देवी रात्रि करीब दो बजे घर से निकल गयीं.
खोजबीन में पता चला कि वह अपने प्रेमी लौवां गांव निवासी मंशी पंडित के पुत्र ललन पंडित के साथ शादी करने के नीयत से फरार हो गयी है. विवाह के दूसरे ही दिन संध्या अपने मायके चली गयी थी. जिसे पुनः समझा-बुझाकर फिर ससुराल पचभिंडा लाया गया था. परंतु वह फरार हो गयी. जिसकी चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है.पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर दोनों प्रेमी-प्रेमिका की गिरफ्तारी की फिराक में लगी थी.
पुलिस को भनक लगी कि दोनों मशरक में घूम रहे है.पुलिस मशरक पहुंच कर दोनों को गिरफ्तार को थाने लेकर आयीं. पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement