छपरा (सारण) : जिले के दो स्थानों से अपहृत दो किशोरियों को पुलिस ने बरामद कर लिया. जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव से अपहृत किशोरी को पुलिस ने पूर्णिया से बरामद किया जबकि छपरा शहर के साहेबगंज स्थित मिश्री लाल साह कन्या इंटर कॉलेज में प्रैक्टिकल की कापी जमा करने जाते समय अपहृत छात्रा को भी पुलिस ने बरामद कर लिया.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के माला गांव की छात्रा का अपहरण डेढ़ माह पहले कर लिया गया था. इस संबंध में अपहृत छात्रा के पिता ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले में अपहृत किशोरी के पिता ने तीन लोगों को नामजद किया था. गड़खा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव से 18 अप्रैल को किशोरी का अपहरण कर लिया गया था. दोनों मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. पुलिस ने दोनों बरामद किशोरियों को न्यायालय में पेश किया और न्यायालय के निर्देश पर सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराया गया. पुलिस ने न्यायालय के निर्देश के आलोक में दोनों किशोरियों को महिला अल्पावास गृह भेज दिया है.