कवायद. जंकशन पर यात्रियों को जल्द मिलेगी एस्केलेटर की सुविधा
Advertisement
इसी माह में चालू हो जायेगा एस्केलेटर
कवायद. जंकशन पर यात्रियों को जल्द मिलेगी एस्केलेटर की सुविधा एस्केलेटर के निर्माण कार्य में आयी तेजी छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन पर अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं के विकास और विस्तार में तेजी आयी है. इस माह के अंत तक यात्रियों को एस्केलेटर (स्वचालित सीढ़ी ) की सुविधा मिलने लगेगी. एस्केलेटर के निर्माण […]
एस्केलेटर के निर्माण कार्य में आयी तेजी
छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन पर अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं के विकास और विस्तार में तेजी आयी है. इस माह के अंत तक यात्रियों को एस्केलेटर (स्वचालित सीढ़ी ) की सुविधा मिलने लगेगी. एस्केलेटर के निर्माण कार्य में काफी तेजी आयी है और युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य में कर्मी जुटे हुए हैं.
हालांकि फिलहाल एक ही एस्केलेटर चालू हो सकेगा. दूसरे एस्केलेटर के निर्माण का कार्य काफी धीमी गति से हो रहा है और उसके पूरा होने में लंबा समय लगने की आशंका है. पश्चिमी फुट ओवरब्रिज पर एस्केलेटर के निर्माण कार्य में विद्युत से जुड़े कार्य शेष रह गये हैं. तकनीकी कार्य लगभग पूरा हो चुका है. पूरब स्थित फुट ओवरब्रिज पर एस्केलेटर लगाने का कार्य शुरू नहीं हो सका है. फुट ओवरब्रिज के विस्तार का कार्य पूरा हो गया है और एस्केलेटर लगाने का कार्य शेष रह गया है. एस्केलेटर लगाने का कार्य पूरा हो जाने के बाद विद्युत संबंधी कार्य कराया जायेगा.
अत्याधुनिक सुविधाओं से हो रहा है सुसज्जित : छपरा जंकशन को अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से सुसज्जित करने का कार्य चल रहा है. अब तक कई महत्वपूर्ण कार्य कराये जा चुके हैं. अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी. सुरक्षा की दृष्टिकोण से पूरे स्टेशन परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया है और यह काम भी करने लगा है. यहां इंटीग्रेटेड प्रोटेक्शन सिस्टम शुरू कर दिया गया है और यात्री सुरक्षा नियंत्रण कक्ष खोला गया है. नियंत्रण कक्ष में बैठे सुरक्षाकर्मी पूरे स्टेशन की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं. मुफ्त वाइ-फाइ सेवा भी बहाल कर दी गयी है. यात्रियों को मुफ्त में इंटरनेट की सुविधा मिलने लगी है.
ट्रेनों के आवागमन की सूचना देने के लिए सभी प्लेटफाॅर्म पर इलेक्ट्रॉनिक डिसप्ले बोर्ड लगाया गया है. इसी तरह प्लेटफाॅर्म पर कोच इंडिकेशन डिसप्ले बोर्ड भी लग गया है. सेल्फ टिकट पर्चेजिंग मशीन लग जाने से जेनरल टिकट बुकिंग काउंटर पर भीड़ से यात्रियों को निजात मिली है.
छपरा जंकशन को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने में जुटा प्रशासन
होंगे ये लाभ
एक प्लेटफाॅर्म से दूसरे प्लेटफार्म पर आने-जाने में यात्रियों को होगी सहूलियत
वृद्ध, बीमार तथा दिव्यांगों को सीढ़ी चढ़ने की समस्या से निजात मिलेगी
सामान लेकर सीढ़ी चढ़ने-उतरने में कठिनाई नहीं होगी
फुट ओवरब्रिज पर नहीं लगेगी भीड़
प्लेटफाॅर्म पर बदलने पर ट्रेन पकड़ने के लिए नहीं मचेगी अफरा-तफरी
इस माह के अंत तक यात्रियों को एस्केलेटर की सुविधा प्रदान करने के प्रति रेलवे प्रशासन तत्पर है. निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है. दूसरी सीढ़ी पर भी एस्केलेटर लगाने का कार्य जल्द शुरू कर दिया जायेगा.
अशोक कुमार, रेलवे जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी मंडल, पूर्वोत्तर रेलवे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement