छपरा : सारण में दिव्यांगजनो की शिक्षा, स्वास्थ्य और संसाधन के साथ उपलब्ध अवसरों तक पहुंचने की सुलभ व्यवस्था की जायेगी. केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने जिले के दिव्यांगों को सशक्त बनाने के लिए दिव्य प्रयास किया है. केंद्रीय मंत्री रूडी दिव्यांगों के कल्याणार्थ केंद्रीय योजनाओं को सारण की सरजमीं पर तो उतारते ही रहते है, अब दिव्यांगो के शिक्षण व प्रशिक्षणार्थ केंद्र की स्थापना भी अपने सांसद निधि से करा रहे हैं.
संस्थान के भवन निर्माण के लिए दो करोड़ की राशि का आवंटन रूडी ने अपने सांसद निधि से किया है. उक्त बातों की जानकारी देते हुए रूडी ने कहा कि दिव्यांगों के कल्याणार्थ इस प्रकार के कार्य का प्रतिफल कभी निष्फल नहीं जाता. उन्होंने बताया कि 13 अप्रैल को छपरा में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत भवन का शिलान्यास करेंगे. रुडी ने कहा कि सांसद निधि से बनने वाले केन्द्र में दिव्यांगों को स्वावलंबी बनाने के कई संसाधन उपलब्ध कराये जायेंगे. उन्हे प्रशिक्षित कर विकास के लिए समान अवसर प्रदान किया जा सकेगा. जिससे वे उत्पादक, सुरक्षित और प्रतिष्ठापूर्ण जीवन जी सकेंगे. उन्होने कहा कि आंकड़ों के लिहाज से भारत में करीब दो करोड़ लोग शरीर के किसी विशेष अंग से दिव्यांग है. दिव्यांगों के लिए क्षमतानुसार कौशल प्रशिक्षण जैसी योजनाओं के होने के बावजूद उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अगले सात वर्षों में 38 लाख विकलांगों को लक्ष्य बनाकर राष्ट्रीय कौशल नीति पेश की है.