विरोध. मांगों के समर्थन में जिले की आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाएं हड़ताल पर
Advertisement
हड़ताल के कारण केंद्रों में लटका रहा ताला
विरोध. मांगों के समर्थन में जिले की आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाएं हड़ताल पर मांगों को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन छपरा : बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की सारण जिला इकाई की एक बैठक जिला अध्यक्ष डॉ विशाल सिंह राठौर के नेतृत्व में आयोजित की गयी. इस बैठक में संघ द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर […]
मांगों को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन
छपरा : बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की सारण जिला इकाई की एक बैठक जिला अध्यक्ष डॉ विशाल सिंह राठौर के नेतृत्व में आयोजित की गयी. इस बैठक में संघ द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 30 मार्च से राज्य स्तरीय अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल होने का निर्णय लिया गया. संघ के अध्यक्ष ने बताया कि हड़ताल में शामिल होने के संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन दे दिया गया है. तरैया संवादादता के अनुसार आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं ने अपनी 16 सूत्री मांगों के समर्थन में बुधवार को तीसरे दिन भी बाल विकास परियोजना कार्यालय तरैया के सामने धरने पर बैठी रही.
सेविकाओं ने सरकारी कर्मी घोषित करने के साथ ही पेंशन, अनुकंपा समेत अन्य मांगों पर विचार नहीं होने तक हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया.वहीं उन्हें तीन हजार मानदेय देकर सरकार द्वारा अनेकों कार्य कराने की बात कही गयी. सेविकाओं ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती ,तब तक हड़ताल जारी रहेगी. प्रखंड कार्यालय पर 31 मार्च तक धरना के बाद जिला मुख्यालय में धरना करने की बात सेविकाओं ने बतायी.सेविका व सहायिकाओं ने सरकार पर नाइंसाफी का आरोप लगायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement