विरोध. सेविकाओं ने प्रखंड मुख्यालयों पर दिया धरना
Advertisement
मांगों के समर्थन में बंद रहे जिले के आंगनबाड़ी केंद्र
विरोध. सेविकाओं ने प्रखंड मुख्यालयों पर दिया धरना छपरा : बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के आह्वान पर जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं ने मंगलवार को धरना दिया. सेवा स्थायी करने समेत 16 सूत्री मांगों के पूरा होने तक हड़ताल जारी रखने का संकल्प लिया. जिले की सभी सेविका सहायिका अनिश्चितकालीन […]
छपरा : बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के आह्वान पर जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं ने मंगलवार को धरना दिया. सेवा स्थायी करने समेत 16 सूत्री मांगों के पूरा होने तक हड़ताल जारी रखने का संकल्प लिया. जिले की सभी सेविका सहायिका अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. हड़ताल के कारण मंगलवार को भी आंगनबाड़ी केंद्रों में ताला लटका रहा और पठन पाठन का कार्य बाधित रहा. रिविलगंज प्रखंड के सीडीपीओ कार्यालय के समक्ष निशा सिंह और हेवांती देवी के नेतृत्व में धरना दिया गया. इस अवसर पर पुष्पा मिश्रा, रंजना सिंह, सरोज बाला, रिंकी कुमारी,
शशि देवी, आरती देवी, सुमन कुमारी, सुशीला देवी, किरण कुमारी, सुनीता राय, रेणुका देवी, अल्पना देवी अनिता राय, मिथिलेश देवी संध्या देवी आदि ने भाग लिया. सदर प्रखंड मुख्यालय पर आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं ने धरना दिया. जिसमें सीमा देवी, गायत्री देवी, अमिता देवी, सुलेखा देवी,सुनिता देवी, पूनम सिंह, मालती देवी आदि ने भाग लिया. मांझी संवाददाता के अनुसार बिहार राज्य आंगनबाड़ी के आह्वान पर अपने 16 सूत्री मांगों को लेकर आज पांचवें दिन भी केंद्र में ताला लटका रहा वहीं परियोजना कार्यालय में तालाबंदी कर मंगलवार को सेविका सहायिका द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया.
पुतला दहन के पहले गगनभेदी नारा लगाते हुए सेविका सहायिका प्रखंड मुख्यालय पर पहुंची जहां एक सभा में तब्दील हो गया. प्रखंड अध्यक्ष सुमन देवी ने कहा कि 31 मार्च तक यह प्रदर्शन परियोजना कार्यालय पर जारी रहेगा. नगरा संवाददाता के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्रों पर ताला बंदी कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटी रही. विकास परियोजना कार्यालय परिसर पर सेविका-सहायिका ने अपनी मांगो के समर्थन मे हडताल को सफल सफल बनाने का निर्णय लिया है .वहीँ अपनी 16-सूत्री मांगों को लेकर सभी सेविका-सहायिका आंगनबाड़ी केंद्रों पर तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है.
इस सम्बन्ध में नगरा आगनवाड़ी सेविका-सहायिका अध्यक्षा अनीता चौबे ने बताया कि 27 से 31 मार्च तक केंद्रों पर तालाबंदी तथा 03 से सात अप्रैल तक परियोजना कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर मांग पत्र समर्पित किया जायेगा.इस मौके पर सचिव सबिता देवी, रीता देवी, निर्मला देवी, गीता देवी, बबीता देवी, कंचन श्रीवास्तव, उषा देवी, गायत्री देवी, प्रियंका कुमारी, सुनीता देवी, निर्मला चौरशिया, ममता देवी सहित प्रखंड के सभी सेविका सहायिका मौजूद थी.
बनियापुर संवाददाता के अनुसार एटक के अाह्वान पर सीडीपीओ कार्यालय पर पांच दिवसीय धरना प्रर्दशन के दुसरे दिन प्रखंड के सभी सेविका सहायिका सीडीपीओ कार्यालय पर पहुंच प्रदर्शन किया. धरना प्रर्दशन की अध्यक्षता लक्ष्मी देवी ने किया. इस मौके पर अनिता कुमारी,मधु गुप्ता,सरोज कुमारी,हुसनाज खातुन,सुनीता कुमारी,रीता देवी सहित दर्जनो महिलाएं उपस्थित थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement