कार्रवाई. शराबबंदी के बावजूद शराब का हो रहा अवैध कारोबार, बनियापुर से चालक व खलासी गिरफ्तार
Advertisement
आलू व प्याज लदे ट्रक में 673 पेटी शराब
कार्रवाई. शराबबंदी के बावजूद शराब का हो रहा अवैध कारोबार, बनियापुर से चालक व खलासी गिरफ्तार हरियाणा से लायी गयी थी अंगरेजी शराब बनियापुर : सूबे में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद तस्करी कर लाये गये 673 पेटी अंगरेजी शराब को पुलिस ने गुप्त सूचना के अाधार पर छापेमारी कर जब्त किया. बरामद शराब की कीमत […]
हरियाणा से लायी गयी थी अंगरेजी शराब
बनियापुर : सूबे में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद तस्करी कर लाये गये 673 पेटी अंगरेजी शराब को पुलिस ने गुप्त सूचना के अाधार पर छापेमारी कर जब्त किया. बरामद शराब की कीमत लगभग बीस लाख रुपये आंकी जा रही है. मामला थाना क्षेत्र के लौवा काला का है. छापेमारी के लिए पहुंची पुलिस को आने की भनक लगते ही शराब का कारोबारी फरार होने में सफल रहा. जबकि मौके से शराब लदे ट्रक को जब्त करते हुए पुलिस ने चालक एवं सह चालक को गिरफ्तार कर लिया. जब्त ट्रक हरियाणा नंबर की है.
गिरफ्तार चालक एवं सह चालक उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के लोढ़ा थाना क्षेत्र के अकबरपुर बड़ा गांव निवासी दिनेश कुमार एवं दलबीर सिंह बताये जा रहे हैं. थानाध्यक्ष के बयान पर अवैध शराब कारोबारी लौवा कला गांव निवासी मनीष कुमार उर्फ टिकू के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर नामजद की गिरफ्तारी हेतु उसके संभावित ठिकाने पर छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की लैवा कला निवासी उक्त शराब कारोबारी के दरवाजे पर भारी मात्रा में अवैध शराब लदी ट्रक खड़ी है एवं कारोबारी द्वारा लदी शराब को उतरवा उसे ठिकाने लगाने का प्रयास किया जा रहा है.
सूचना पर थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित कर दलबल के साथ मिले सूचना वाले स्थल पर छापेमारी को पहुंचे. जहां प्रथम दृष्टया उक्त ट्रक पर आलू व प्याज लदा दिखा. मिली सूचना के मुताबिक पुलिस जैसे ही आलू प्याज के बोरे को हटवाया तो अंदर का नजारा देख हतप्रभ रह गये. आलू-प्याज के बोरे के नीचे से 673 पेटी विदेशी शराब राॅयल स्टैग, इंपीरियल ब्लू एवं मैक्डाॅवेल के शराब से भरे कार्टन निकले. थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद शराब में राॅयल स्टैग 350 एमएल के292 पेटी, 750 एमएल के 27 पेटी, इंपीरियल ब्लू 750 एमएल के 30 पेटी,180 एमएल के 138 पेटी, 375 एमएल के 140 पेटी, मैक्डाॅवेल के 375 एमएल के 46 पेटी शराब बरामद हुई.
बरामद शराब हरियाणा से लायी गयी थी : बरामद शराब के ट्रक चालक ने बताया कि उक्त शराब की खेप हरियाणा से ही चली थी. हालांकि ट्रक चालक ने ट्रक पर लदी शराब के प्रति अनभिज्ञता जताते हुए बताया कि ट्रक पर शराब की लोडिंग उसके अनुपस्थिति में की गयी एवं वाहन स्वामी द्वारा उक्त वाहन पर आलू-प्याज लोड होने एवं बिहार के बरामदगी स्थल पर अनलोड करने की बात बता रवाना किया गया था.
सहजता से नहीं हो रहा था भरोसा :
शराब बरामदगी स्थल के आस पड़ोस के लोगों को सहजता से भरोसा नहीं हो रहा था कि उनके घरों के आस पड़ोस में अवैध शराब का इतना बड़ा रैकेट सक्रिय है और यहां से इतनी भारी मात्रा में अवैध शराब का कारोबार संचालित होता है. बरामदगी के बाद लोगों के चेहरे पर आश्चर्य का भाव स्पष्ट दिख रहा था. लोगों का कहना था कि शराब की इतनी बड़ी खेप होली को ध्यान में रख मंगायी गयी थी जो पुलिस के हत्थे चढ़ गयी.
30 लीटर शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार : जलालपुर. जहां एक तरफ सूबे की सरकार अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने के लिये तरह-तरह के कानून लाकर बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिये शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिये हर नये प्रयासों को अपना रही है. वहीं अवैध शराब के धंधेबाज भी नये-नये तकनीकों को अपना कर उसी के आर में अपना धंधा चलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. इसी क्रम में मंगलवार कोपा थाना पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब गुप्त सूचना के आधार पर हसुलाही बाजार के समीप वाहन चेकिंग के दौरान एक मोपेड गाड़ी से अंडे के कार्टन में छुपाकर 30 लीटर शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया. दोनों धंधेबाज कोपा थाना क्षेत्र के कुमना गांव निवासी राजू राम तथा बृज किशोर राय बताया जाता है.
इस संबंध में थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement