दिघवारा : नगर पंचायत के चकनूर अवस्थित बाबा गुप्तेश्वर नाथ पूजा समिति की बैठक रविवार की देर रात्रि महेश स्वर्णकार की अध्यक्षता में शिव कुमार सिंह के आवासीय परिसर में संपन्न हुई जिसमें आगामी 24 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिर से निकलने वाले भव्य शिव बरात की तैयारियों की समीक्षा की गयी. समिति सदस्यों द्वारा तैयारियों की समीक्षा करने के बाद कई उपसमितियों का गठन कर लोगों को महत्त्वपूर्ण जिम्मेवारियां दी गयी. सर्वसम्मति से रंगकर्मी महेश स्वर्णकार को ही भोलेनाथ की भूमिका के लिए चुना गया.
सदस्यों के आग्रह पर भगवान भोलेनाथ द्वारा आर्यमंडल क्लब,रेलवे स्टेशन, पूर्वी ढाला व मानुपुर आदि जगहों पर तांडव नृत्य प्रस्तुत कराने की सहमति बनी.जगह जगह शिव बरात में बरातियों के स्वागत के साथ उनलोगों पर पुष्पवर्षा कराने व ठहराव वाले स्थल जैसे कई बिंदुओं पर चर्चा हुई.बैठक में रामजंगल सिंह इंटर कॉलेज के सचिव अशोक सिंह,मनोज उज्जैन,सुरेंद्र स्वर्णकार,बैजू प्रसाद,टुनटुन प्रसाद,अजय राय,सरकार शरण,शंभू राय, संतोष प्रसाद,रामबाबू ठाकुर,गब्बर गाईं, रतन कुमार, समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.