18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आमी ने फाइनल में श्यामचक को हराया

दिघवारा : नगर पंचायत के सैदपुर मठिया परिसर में बुच्चे बाबा क्लब सैदपुर के तत्त्वावधान में संपन्न स्व.भरत प्रसाद राय मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में सिंह स्पोर्टिंग क्लब आमी ने छपरा स्पोर्टिंग क्लब श्यामचक को 3-2 से हराकर खिताबी जीत हासिल की.इससे पूर्व मैच का विधिवत उद्घाटन इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार राय व शिक्षक विकास […]

दिघवारा : नगर पंचायत के सैदपुर मठिया परिसर में बुच्चे बाबा क्लब सैदपुर के तत्त्वावधान में संपन्न स्व.भरत प्रसाद राय मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में सिंह स्पोर्टिंग क्लब आमी ने छपरा स्पोर्टिंग क्लब श्यामचक को 3-2 से हराकर खिताबी जीत हासिल की.इससे पूर्व मैच का विधिवत उद्घाटन इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार राय व शिक्षक विकास कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. पहले सेमीफाइनल में आमी ने बाँसडीला को व श्यामचक ने सेंगरटोला को 2-0 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया.

फाइनल के रोमांचक मुकाबले में आमी टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए कप पर अपना कब्जा जमाया.पांच सेटों तक चले मुकाबले में आमी ने पहला व दूसरा सेट क्रमशः 25-18 व 25-17 से जीता जबकि श्यामचक ने तीसरा व चौथा सेट क्रमशः 25-23 व 28-26 से जीतकर मैच को रोमांचक स्थिति में ला दिया.मगर पाँचवें व अंतिम सेट में आमी ने अपना दबदबा दिखाते हुए 15-11 से सेट को जीतते हुए

फाइनल पर अपना कब्जा कर लिया.विजेता टीम को थानाध्यक्ष सतीश कुमार व उपविजेता टीम को शब्बीर हुसैन व वीरेंद्र राय ने कप प्रदान दिया.मैच के आयोजन में हरेंद्र राय, सुनील राय,अजय कुमार, सदा कल्याण त्रिपाठी,संजीत कुमार राय,जयप्रकाश राय सरीखे लोगों ने सराहनीय योगदान दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें