तरैया : प्रखंड के वाइडीबीएस कॉलेज के मैदान में चल रहे वाईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा लीग मैच बुधवार को सीवान के मोरा टीम और मुजफ्फरपुर के कांटी टीम के बीच खेला गया. मां महासुंदरी देवी बाबा बासुदेव सिंह मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे लीग मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि तरैया बीडीओ राकेश कुमार सिंह, सीओ कुमार राजेन्द्र प्रसाद व तरैया थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.
टूर्नामेंट के संयोजक युवराज सुधीर सिंह ने मुख्य अतिथियों को शॉल, कलाई घड़ी, मोमेंटम व गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया. क्रिकेट प्रेमियों व दर्शकों को संबोधित करते हुए बीडीओ सिंह ने कहा कि युवाओं में छुपी हुई प्रतिभा को जगाने का काम संयोजक युवराज सुधीर सिंह ने किया है. सच्चे अर्थ में कहा जाय तो आइपीएल का बुनियाद है वाईपीएल. तरैया थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने टॉस कराया. मोरा के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्रर क्षण करने का फैसला लिया.
वही कांटी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 124 रन बनायी. जवाबी पारी खेलते हुए मोरा सीवान की टीम बीसवें ओवर में एक बॉल शेष रहते पांच विकेट से अपने लक्ष्य को प्राप्त कर मैच अपने झोली में कर ली. संयोजक सिंह ने बताया कि गुरुवार 26 जनवरी को वाइपीएल का चौथा लीग मैच छपरा बनाम केसरिया चंपारण के बीच खेला जायेगा. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सोनू गुप्ता को युवराज सुधीर सिंह व इसुआपुर मुखिया संघ के अध्यक्ष संगम बाबा ने संयुक्त रूप से एलइडी टीवी, कलाई घड़ी, मोमेंटम, ट्रैक सूट व नकदी ग्यारह सौ रुपये प्रदान किया. टूर्नामेंट में अंपायर संतोष ओझा व मनीष कुमार, वीरेन्द्र राय, स्कोरर मंटू बाबा, मैच का आंखों देखा हाल धनु बाबा व रामाशंकर सुना रहे थे.