गड़खा : एनएच 102 गड़खा छपरा मुख्य मार्ग स्थित मरीचा गांव के समीप पिकअप वैन के चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया. मृतक 58 वर्षीय विश्वनाथ राय फुरसतपुर गांव के रहने वाले थे. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल पर ही शव रख सड़क जाम कर दिया. जिससे छपरा-गड़खा मुख्य मार्ग करीब दो घंटे तक पूरी तरह आवागमन बाधित रहा. मृतक विश्वनाथ राय प्रति दिन टहलने के लिए मरीचा गांव की ओर जाते थे. बुधवार को भी उन्होंने सुबह करीब छह बजे आस-पास टहलने के लिए निकले थे.
जैसे ही मरीचा गांव के पास पहुंचे, चिउरा से लोड अनियंत्रित पिकअप ने वृद्ध को ठोकर मार दिया, और वहीं पलट गया. जिससे विश्वनाथ राय दब गये और वहीं उनकी मृत्यु हो गयी. थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार, एएसआइ सुनील सिंह ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. इस संबंध में मृतक के पुत्र राजेश राय ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कर चालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है. इस घटना से पूरे गांव में शोक छाया हुआ है. वहीं मृतक के पत्नी रूबी देवी पुत्र नंदकिशोर राय, प्रमोद राय, विनोद राय, राजेश राय का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है.