17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पतंगबाजी का क्रेज, बिक रहीं डिजाइनर पतंगें

छपरा(नगर) : आधुनिक दौर में भले ही मोबाइल गेम्स और अन्य आकर्षक खेलों ने अपनी जगह बना ली है, पर आधुनिकता के बीच आज भी बच्चों में पतंगबाजी का क्रेज बरकरार है. पतंग उड़ाने के लिए आज भी गांव और शहर में बच्चों से लेकर युवाओं के बीच उत्साह देखने को मिलता है. बच्चों के […]

छपरा(नगर) : आधुनिक दौर में भले ही मोबाइल गेम्स और अन्य आकर्षक खेलों ने अपनी जगह बना ली है, पर आधुनिकता के बीच आज भी बच्चों में पतंगबाजी का क्रेज बरकरार है. पतंग उड़ाने के लिए आज भी गांव और शहर में बच्चों से लेकर युवाओं के बीच उत्साह देखने को मिलता है. बच्चों के इसी उत्साह को बरकरार रखने के लिए शहर के कई दुकानदारों ने इस साल भी डिजाइनर पतंगें और स्वदेश में निर्मित धागों की बिक्री शुरू कर दी है. शहर में छोटी-छोटी दुकानों पर दो रुपये से लेकर 250 रुपये तक की आकर्षक पतंगें उपलब्ध हैं.

दो रुपये से लेकर 250 रुपये तक की हैं पतंगें : इस बार बाजार में दो रुपये की ‘दिलवाली’ ब्रांड पतंग से लेकर 250 रुपये की ‘चमगादड़’ पतंग उपलब्ध हैं. वहीं बाज ब्रांड, प्लास्टिक की हैंडमेड पतंग, आरी, अधियल, पवन तथा अद्धा ब्रांड की लोकल पतंगों के भी काफी खरीदार हैं. सबसे कम कीमत में काजग की दिलवाली पतंग है.
वहीं कपड़े से बनीं चमगादड़ और बाज पतंग 200 से 250 रुपये तक बेंची जा रही हैं.
बच्चों को भा रही डोरेमॉन और थ्री डी पतंगें : छोटे बच्चे मकर संक्रांति के एक महीने पहले से ही छतों और खुले मैदानों में पतंगबाजी में जुट गये हैं. मार्केट में बिक रही डोरेमॉन, छोटा भीम और थ्री डी पतंगें बच्चों को खूब भा रही हैं. वहीं इस बार मार्केट में आयी मोदी ब्रांड पतंग पहले ही आउट ऑफ स्टॉक हो चुकी है.
स्वदेशी मांझे की हो रही बिक्री : चाइनीज धागे इस बार बाजार में नहीं बिक रहे हैं. अब चाइनीज धागों की जगह ले ली है स्वदेशी मांझा ने. 400 रुपये प्रति किलो की दर से रेडीमेड स्वदेशी मांझा बच्चों की पहली पसंद है. शहर के सोनारपट्टी स्थित पतंग दुकानदार सोनू गुप्ता ने बताया कि इस बार मार्केट में स्वदेशी धागे ज्यादा बिक रहे हैं.
युवाओं में भी पतंगबाजी को लेकर दिखा उत्साह
2 रुपये की ‘दिलवाली’ से लेकर 250 रुपये तक की ‘चमगादड़’ ब्रांड पतंगें हैं उपलब्ध
मोदी ब्रांड पतंग ‘आउट ऑफ स्टॉक’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें