13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपितों की मां ने लगाया आरोप

बनियापुर : थाना क्षेत्र के कराह में गत सोमवार को चाकू से गोद श्यामबाबू साह नामक युवक की हत्या मामले में उस वक्त नया मोड़ आया, जब हत्या में नामजद आरोपितों की मां ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करा मृतक श्यामबाबू सहित उसके सात परिजनों को नामजद करते हुए अपनी पुत्री, जो हत्याकांड में […]

बनियापुर : थाना क्षेत्र के कराह में गत सोमवार को चाकू से गोद श्यामबाबू साह नामक युवक की हत्या मामले में उस वक्त नया मोड़ आया, जब हत्या में नामजद आरोपितों की मां ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करा मृतक श्यामबाबू सहित उसके सात परिजनों को नामजद करते हुए अपनी पुत्री, जो हत्याकांड में नामजद अभियुक्त बनायी गयी है, को गलत नीयत से घर से खीच कर ले जाने का आरोप लगाया. श्यामबाबू द्वारा पुत्री को जबरन ले जाने में उसके परिजनों के सहयोग करने का भी आरोप लगाया है.

दर्ज प्राथमिकी में हत्याकांड के नामजदों की मां नमिता कुंवर ने बताया है कि मेरी पुत्री, जो कन्या उच्च विद्यालय हरपुर में दसवीं कक्षा की छात्रा है, को श्यामबाबू स्कूल जाने के क्रम में छेड़खानी करता था, जिसकी शिकायत पुत्री अपने मां से करती थी. पुत्री की शिकायत पर मां एवं पुत्र प्रदीप गत एक जनवरी को जब श्यामबाबू के परिजनों से शिकायत करने उसके घर गयी, तो वह एवं परिजन गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गये. इसके बाद हम दोनों वापस लौट गये.
पुनः गत दो जनवरी की अहले सुबह श्यामबाबू अपने पिता जीउत साह,भाई रामबाबू साह, मां,भाभी, परशुराम साह व मीरा देवी के साथ मेरे दरवाजे पर पहुंच गाली- गलौज करने लगे. विरोध करने पर सभी लोग ने मारपीट की. इसके बाद श्याम बाबू साह मेरी पुत्री को जबरन खीच ले जाने लगा. वहीं दूसरी तरफ श्यामबाबू साह हत्याकांड में पुलिस गिरफ्त में आये नामजद भाई प्रदीप कुमार एवं बहन से पुलिस ने पूछताछ के बाद मंडल कारा छपरा भेज दिया.
पुत्री को जबरन खींच कर ले जा रहा था श्यामबाबू
क्या कहती है पुलिस
दोनों पक्षों की दर्ज प्राथमिकी पर पुलिस अनुसंधान में जुटी है. पुलिस प्राथमिकी के अलावा घटना से जुड़े अन्य बिंदुओं को ध्यान में रख तहकीकात कर रही है. दो नामजदों को गिरफ्तार कर मंडल कारा छपरा भेज दिया गया है. शेष नामजदों की गिरफ्तारी हेतु उनके संभावित ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है. हत्या में प्रयुक्त चाकू की बरामदगी का प्रयास जारी है.
ज्वाला सिंह,थानाध्यक्ष,बनियापुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें