Advertisement
नये साल के जश्न की तैयारियां जोरों पर
छपरा(नगर) / पटना : नये साल के जश्न के लिए छपरा के रेस्टोरेंट में विशेष तैयारियां की जा रही हैं. एक जनवरी को यहां आनेवाले लोगों को बेहतर सर्विस प्रदान करने के लिए अभी से ही तैयारी शुरू कर दी गयी है. नये साल को खास और यादगार बनाने के लिए रेस्टोरेंट में विशेष लाइटिंग, […]
छपरा(नगर) / पटना : नये साल के जश्न के लिए छपरा के रेस्टोरेंट में विशेष तैयारियां की जा रही हैं. एक जनवरी को यहां आनेवाले लोगों को बेहतर सर्विस प्रदान करने के लिए अभी से ही तैयारी शुरू कर दी गयी है.
नये साल को खास और यादगार बनाने के लिए रेस्टोरेंट में विशेष लाइटिंग, साज-सज्जा तथा साउंड सिस्टम लगाये गये हैं. शहर के अधिकतर रेस्त्रां को रंगबिरंगे गुब्बारे से सजाया जायेगा साथ ही नववर्ष सेलिब्रेट करने वाले लोगों को विशेष व्यंजन का भी स्वाद चखने को मिलेगा. शहर के कई प्रमुख रेस्टोरेंट्स 31 दिसंबर की संध्या से ही विशेष रूप से सजाये जायेंगे. भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए सिटिंग अरेंजमेंट्स को दुरुस्त किया जा रहा है. वहीं कुछ रेस्टोरेंट्स में नववर्ष स्पेशल मेनू कार्ड भी बनाया गया है. शहर के प्रमुख रेस्टोरेंट्स द्वारा कैशलेस ट्रांजेक्शन की व्यवस्था शुरू कर दी गयी है.
एक जनवरी को आने वाले ग्राहकों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए रेस्टोरेंट्स में स्वैप मशीन, माइक्रो एटीएम और पेटीएम जैसी सुविधाएं शुरू कर दी गई हैं. छपरा के एक निजी रेस्टोरेंट के संचालक नवीन कुमार ने बताया कि नोटबंदी के कारण नये साल के उत्साह में कोई कमी न रह जाएं इसके लिए उन्होंने अपने रेस्टोरेंट में सभी प्रकार के डिजिटल पेमेंट लेने की सुविधा शुरू करा दी.
पटना में भी खास तैयारी
राजधानी पटना में भी नये वर्ष को मनाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. सभी होटलों में डांस और डीजे की खास व्यवस्था की गयी है. इसके लिये सभी होटलों ने अलग-अलग चार्ज तय किये हैं. कई होटलों में डांसर को मुंबई से बुलाने की बात कही जा रही है. सभी होटलों में कपल्स के लिये विशेष व्यवस्था की गयी है. नव वर्ष के आने में कुछ ही घंटे शेष हैं. आज रात 12 बजे से नव वर्ष का आगाज हो जायेगा. नव वर्ष के स्वागत के लिये राजधानी पटना पूरी तरह सज गयी है. तैयारियां भी जोरों पर है. कहीं-कहीं तैयारी पूरी कर ली गयी है. हर तबके के लोग नये साल का जश्न मनाने के लिये होटलों में जाने वाले हैं. इसे देखते हुए होटलों ने विशेष व्यवस्था की है. इस अवसर पर पटना में बिहार प्रदेश मारवाड़ी संघ की ओर से गत वर्ष में हुए लोकप्रिय कार्यक्रम की तर्ज पर न्यू पटना क्लब में एक जनवरी को 11 बजे रात में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया है. जहां पटना वासियों को राजस्थान की लोक संस्कृति और कला से परिचित कराया जायेगा. इस दौरान खाने के साथ संगीत की भी व्यवस्था होगी.
अन्य प्रदेशों से आ रहे हैं कलाकार
पटना के कई होटलों में नव वर्ष को लेकर तैयारी पूरी है. कहीं खाने की लजीज व्यवस्था तो कहीं डीजे के साथ संगीत और रोशनी वाले स्टेज की व्यवस्था की गयी है. पटना से सटे गंगा घाटों पर भी लोग नव वर्ष मनाने की तैयारी में हैं. मंदिरों में भी हर वर्ष की भांति भीड़ रहेगी. पटना के हनुमान मंदिर और बड़ी पटनदेवी मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु जुटेंगे. पटना न्यू क्लब में इंडियन आइडल के कलाकार आ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर राजस्थानी संस्कृति को संगीत और डांस के माध्यम से लोगों को दिखाने के लिये जयपुर से कलाकारों की टीम आ रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement