Advertisement
कोहरे के कारण हुआ हादसा, चार घायल
छपरा/दिघवारा : छपरा-पटना मुख्य सड़क मार्ग पर थाना क्षेत्र के अनंतमिर्जापुर गांव के समीप शुक्रवार की सुबह कुहासा के कारण तीन गाड़ियों में आपसी टक्कर हो गयी,जिससे एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. मिली जानकारी के मुताबिक सुबह में घने कोहरे के कारण बोलेरो की ट्रक से आपसी टक्कर हो गयी,बाद में अनियंत्रित ट्रक […]
छपरा/दिघवारा : छपरा-पटना मुख्य सड़क मार्ग पर थाना क्षेत्र के अनंतमिर्जापुर गांव के समीप शुक्रवार की सुबह कुहासा के कारण तीन गाड़ियों में आपसी टक्कर हो गयी,जिससे एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. मिली जानकारी के मुताबिक सुबह में घने कोहरे के कारण बोलेरो की ट्रक से आपसी टक्कर हो गयी,बाद में अनियंत्रित ट्रक ने लोहा लदे ट्रैक्टर में ठोकर मार दी जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा घुसा.
टक्कर में बोलेरो पर सवार चार यात्री घायल हुए. घायलों को इलाज के लिए अस्पतालले जाया गया में कुछ देर तक वाहनों का परिचालन बाधित रहा.पुलिस ने वाहनों को जब्त कर लिया है.बता दें कि घने कुहासा के कारण वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त व आपसी टक्कर होने की संख्या में इजाफा हो गया है
छपरा (सारण) : ठंड व कोहरे के कारण ट्रेनों की परिचालन में समय पालन पूरी तरह फेल हो गया है. छपरा जंकशन से होकर गुजरने वाली दो दर्जन से अधिक ट्रेनों का आवागमन शुक्रवार को घंटों विलंब से हुआ.
ट्रेनों के इंतजार में यात्री ठंड से ठिठूरते रहे. छपरा जंकशन से होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेनों के विलंबित होने के कारण शाम में स्टेशन पहुंचने वाले यात्री सुबह तक ट्रेनों के इंतजार में रात गुजार रहे है. वहीं सुबह में गुजरने वाली ट्रेनें यहां शाम को पहुंच रही है. ट्रेनों का आवागमन दो से लेकर 24 घंटे तक विलंब से हो रहा है. ट्रेनों के अत्याधिक विलंब रहने के कारण यात्रियों को अपनी यात्रा भी रद्द करने को भी विवश होना पड़ रहा है. शुक्रवार को करीब एक सौ से अधिक यात्रियों ने ट्रेनों के विलंब रहने के कारण अपनी यात्रा स्थगित कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement