दिघवारा : बैंकों द्वारा ग्राहकों को दिया जाने वाला दो हजार का नोट भी ग्राहकों के लिए सिर दर्द बन गया है और इस नोट के बाजार में आने के बाद भी ग्राहकों की तकलीफे कम नहीं हुई है. स्थिति यह है कि बैंकों द्वारा ग्राहकों को दो हजार का नोट दिया जा रहा है, मगर जब ग्राहक उस नोट को लेकर अपने दैनिक उपयोग का सामान खरीदने बाजार जा रहे हैं
तो कोई भी दुकानदार उस नोट का खुदरा देने को तैयार नहीं होता है, जिससे ग्राहक अपने दैनिक उपयोग का सामान भी नहीं खरीद पा रहे हैं और निराशा के साथ खाली हाथ लौटने को बाध्य हो रहे हैं.
पॉकेट में पैसा होने के बावजूद ग्राहक अपने उपयोग का सामान नहीं खरीद पा रहे हैं, जिससे पैसा रहते मरने वाली स्थिति हो गयी है. वहीं दुकानदारों का कहना है कि खुदरा के अभाव में दुकानदारी प्रभावित हो रही है. कुछ ग्राहक 2000 के नये नोट लेकर आ रहे हैं, लेकिन उनको खरीदारी के बाद वापसी के लिए खुदरा देने में मुश्किल हो रहा है.
बैंकों द्वारा बड़ी संख्या में दिया जा रहा है दो हजार का नोट : दिघवारा में अब तक एटीएम सेवा शुरू नहीं हो सकी है मगर सभी बैंकों द्वारा ग्राहकों को बड़ी संख्या में दो हजार का नोट ग्राहकों को दिया जा रहा है. पिछले कई दिनों से बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में ग्राहकों को दो हजार रुपया दिया जा रहा है और वो भी ग्राहकों को दो हजार का सिर्फ एक नोट दिया जा रहा है. सेंट्रल बैंक व स्टेट बैंक में भी ग्राहकों को दो हजार का ज्यादा नोट दिया जा रहा है जो नोट ग्राहकों के लिए परेशानी का सबब बन गया है.
ग्राहक बोलें
भांजी की शादी के लिए खरीदारी करने के लिए दो हजार का कई नोट लेकर दिघवारा बाजार आयी मगर शंकरपुर रोड में किसी दुकानदार ने उस नोट का खुदरा नहीं दिया, बाद में घर से दूसरा नोट मंगवाया गया तब जाकर सामानों की खरीदारी हो सकी.
पुष्पलता देवी,जैतीपुर,दरियापुर
2000 के नये नोट को लेकर खरीदारी करने में परेशानी हो रही है.घर के बच्चे सोनपुर मेला घुमाने की जिद कर रहे हैं मगर सिर्फ ज्यादा मूल्य का नोट होने के चलते मेला का प्लान नहीं बना रहा हूं.
आफताब आलम, बगही , दिघवारा
कार्तिक पूर्णिमा के दिन घंटों लाइन में लगा जिसके बाद दो हजार का पांच नोट मिला,मगर ज्यादा मूल्य होने के चलते कोई दुकानदार उस नोट को देने के बाद खुदरा की समस्या के कारण सामान नहीं दे रहा है.पैसा रहते भूखे मरने वाली स्थिति है.
अखिलेश,सज्जनपुर मटिहान,दरियापुर
बैंक में घंटों लाइन में लगने के बाद बैंक द्वारा दो हजार का नोट दिया गया,मगर जब उस नोट को लेकर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने गया,मगर खुदरा नहीं होने का बहाना कर स्टाफ ने तेल देने से मना कर दिया.
सोनू पाण्डेय,सैदपुर,दिघवारा
क्या कहते हैं दुकानदार
दुकान पर आने वाले बहुसंख्यक ग्राहक दो हजार का नोट लेकर आते हैं और कम दाम का सामान लेने पर उस नोट का खुदरा मांगते हैं. ऐसी दशा में व्यापार पर असर पड़ा है. खुदरा की समस्या भी लगातार बनी हुई है.
शहीद आलम, दुकानदार
शादी का कार्ड खरीदने आने वाले अधिकांश ग्राहक दो हजार का ही नोट लेकर आ रहे हैं जिससे खुदरा की समस्या उत्पन्न हो जाती है. बड़े मूल्य के नोट के कारण दुकानदारी में बहुत दिक्कत होती हैं
पंचम प्रसाद, दुकानदार