12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिघवारा के चार बॉक्सरों ने इटली में जीते देश के लिए चार पदक

दिघवारा : इटली के एंड्रिया में संपन्न हुए वर्ल्ड कप किक बॉक्सिंग चैंपियनशीप में भारतीय टीम में शामिल सारण के चार लाल ने अपनी प्रतिभा का धमाल मचाते हुए अपने देश के लिए चार पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. दिघवारा प्रखंड के इन चार खिलाडियों ने गुदरी का लाल बनकर पदक जीतते […]

दिघवारा : इटली के एंड्रिया में संपन्न हुए वर्ल्ड कप किक बॉक्सिंग चैंपियनशीप में भारतीय टीम में शामिल सारण के चार लाल ने अपनी प्रतिभा का धमाल मचाते हुए अपने देश के लिए चार पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. दिघवारा प्रखंड के इन चार खिलाडियों ने गुदरी का लाल बनकर पदक जीतते हुए अपने देश, राज्य, जिला व परिवार का नाम रौशन किया है. पदक जीतने वाले सभी बॉक्सर सामान्य परिवार के हैं और अपनी मेहनत के सहारे इन्होंने दिघवारा से इटली का सफ़र तय कर देश की झोली में चार पदक डालते हुए बिहारी प्रतिभा का लोहा मनवाया है.

भारतीय दल में शामिल थे चार बिहारी बॉक्सर : इटली में भाग लेने गयी भारतीय किक बॉक्सिंग टीम में 14 बॉक्सर शामिल थे. जिसमें बिहार के 4 बॉक्सर थे और सभी बॉक्सर रामजंगल सिंह बॉक्सिंग क्लब दिघवारा के थे. भारतीय दल में शामिल 14 खिलाडियों में 13 ने पदक जीता. जिसमें 2 स्वर्ण, 6 रजत व 5 कांस्य पदक शामिल है. इनमें बिहार के सारण के दिघवारा के सुमित यादव, अपनी देश की झोली में सिल्वर, प्रियंका ने सिल्वर व धीरजकांत व अमन ने कांस्य पदक जीतकर विश्व स्तर पर सारण का नाम रौशन किया.
इटली में पदक जीतने वाले दिघवारा के सभी चार राष्ट्रीय बॉक्सर आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है और पूरे देश में अपनी प्रतिभा का डंका बजा चुके हैं एवं राष्ट्रीय प्रतियोगितायों में पदक जीत चुके है. सिल्वर मेडल विजेता व मलखाचक निवासी सुमित के पिता एक सामान्य किसान हैं. आमी गांव निवासी व सिल्वर मेडल विजेता प्रियंका के पिता नन्दकिशोर गुप्ता एक होटल संचालक है.
जबकि मां सोना देवी पूर्व जिला पार्षद हैं. नगर पंचायत निवासी व कांस्य पदक विजेता अमन के पिता नवीन सिंह सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं और मां कविता सिंह गृहिणी है. फरहदा निवासी व कांस्य पदक विजेता धीरजकान्त के पिता अशोक शर्मा बैंक में कार्यरत है और मां उषा देवी गृहिणी है. बेटा व बेटियों के पदक जीतने के बाद घरों में उत्सवी माहौल है और घरों के लोग अपने पदक जीते हुए बच्चों के लौटने का इन्तजार कर रहे हैं.
सुमित व प्रियंका ने रजत अमन व धीरजकांत ने दिलाया कांस्य
एक नजर
भारतीय दल में शामिल खिलाडियों की संख्या : 14
टीम मैनेजर : अशोक सिंह (दिघवारा के)
बिहारी खिलाडियों की संख्या : 04
सारण का प्रदर्शन
सुमित यादव : रजत (वर्ग 35 किलो से कम)
प्रियंका : रजत (57 किलो से कम)
अमन : कांस्य (54 किलो से कम)
धीरजकान्त : कांस्य (67 किलो से कम)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें