दुखद. हसुलाही गांव की घटना, लोगों ने की मुआवजे की मांग
Advertisement
मौत के बाद गांव में पसरा सन्नाटा
दुखद. हसुलाही गांव की घटना, लोगों ने की मुआवजे की मांग छपरा(सदर)/जलालपुर : प्रखंड के हसुलाही गांव में 11 हजार वोल्ट के विद्युत तार टूटने के कारण हुई घटना में दो युवकों की मौत, मोटरसाइकिल जलने तथा एक अन्य युवक के घायल होकर जीवन मौत से जूझने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के […]
छपरा(सदर)/जलालपुर : प्रखंड के हसुलाही गांव में 11 हजार वोल्ट के विद्युत तार टूटने के कारण हुई घटना में दो युवकों की मौत, मोटरसाइकिल जलने तथा एक अन्य युवक के घायल होकर जीवन मौत से जूझने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के पदाधिकारियों से पीड़ित परिवारों को 10 लाख रुपये मुआवजा भूगतान की मांग की है.
घटना स्थल पर पहुंचे स्थानीय मुखिया उमाशंकर भगत, बीडीसी संजय यादव आदि ने पूरी घटना में विद्युत विभाग की लापरवाही को जिम्मेवार ठहराया. घटना स्थल पर पहुंचे जलालपुर के बीडीओ-सीओ व कोपा थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों से नियमानुसार मुआवजा भुगतान का आश्वासन दिया. घटना के बाद हसुलाही, टरवां गांव में मातम की स्थिति है. घटना के बाद घटना स्थल पर पहुंचे सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोग विद्युत विभाग की लापरवाही से हुई इस हृदय विदारक घटना को देखकर हतप्रभ थे.
वहीं कई लोग मृतकों के परिजनों को ढाढ़स देने में लगे थे. उधर घटना के बाद प्रशासन विद्युत स्पर्शाघात से जले दोनों युवकों की अधजली लाश लेकर पोस्टमार्टम के लिए तो जल्दीबाजी में उनके हाथ व पैर घटनास्थल पर ही पड़े रह गये थे. जिसे बाद में आस-पास के लोगों के सहयोग से जंगली जानवरों से बचाने के उद्देश्य से मिट्टी से ढ़कने का प्रयास किया गया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि विद्युत तार के झटके से कुछ दूरी पर गिरा रंजीत गिरि जहां छटपटा रहा था. परंतु, ग्रामीण चाहकर भी अपने को बेबस व लाचार महशूस कर रहे थे.
चार लाख रुपये मुआवजा का है प्रावधान
छपरा पश्चिमी के कार्यपालक अभियंता चंद्रशेखर कुमार के अनुसार विद्युत स्पर्शाघात से मौत के मामले में पीड़ित परिवार को चार लाख रुपये मुआवजा का प्रावधान है. वहीं घायल के लिए भी नियमानुसार प्रावधान किया गया है. इस संबंध में आवश्यक रिपोर्ट विभाग व आपदा प्रबंधन को भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement