छपरा : शिक्षकों के विभिन्न मांगों को अधिकारियों द्वारा किये गये वादे के बावजूद पूरा नहीं करने पर प्राथमिक शिक्षक संघ ने डीपीओ स्थापना के कार्यालय के समक्ष बुधवार को पुन: धरना प्रारंभ किया. हालांकि देर संध्या डीपीओ दिलीप कुमार सिंह व पीओ राजेंद्र सिंह ने अनशन स्थल पर पहुंच शिक्षक प्रतिनिधियों से वार्ता की एवं लंबित समस्याओं को बिंदुवार पूरा करने की तिथि की घोषणा की. जिसके बाद अनशन समाप्त किया जा सका.
हुए समझौते की जानकारी देते हुए संघ के प्रधान सचिव दिनेश सिंह ने बताया कि छह प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं संवर्द्धन उत्तीर्ण शिक्षकों का बकाया आज भी निपटारे की घोषणा डीपीओ ने की. उर्दू कोटि के नवनियुक्त शिक्षकों का भुगतान यथाशीघ्र करने के साथ ही एचएम प्रमोशन व स्नातक वेतनमान से छूटे हुए शिक्षकों के मुद्दे पर आगामी आठ नवंबर को प्रोन्नति समिति की बैठक बुलाने का वादा किया.ंंअनशन पर अमरेंद्र कुमार प्रभाकर, राजेश तिवारी, आलोक सिंह, सुरेंद्र सिंह, अमरेंद्र सिंह, शंकरनाथ, उपेंद्र सिंह, चूल्हन प्रसाद तथा प्रमंडलीय अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे.