सासामुसा : मोबाइल दुकानदार की चाकूओं से गोद कर हत्या किये जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम नहीं होने के कारण शव को लेकर पोखरभिंडा गांव के सामने पहुंचे और एनएच -28 को जाम कर दिया. शव को सड़क पर रख दिया गया. आगजनी कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. लोगों के आक्रोश के कारण स्थिति विस्फोटक हो गयी.
हाइवे जाम की सूचना मिलते ही कुचायकोट थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस को देखते ही लोग और उग्र हो गये. स्थिति की जानकारी थानेदार ने वरीय अधिकारियों को दी. मौके पर कुचायकोट के सीओ अमित रंजन, बीडीओ दृष्टि पाठक, जादोपुर थानाध्यक्ष राकेश मोहन, विशंभरपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार, गोपालपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार के अलावे अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंच गयी. पुलिस के घंटों प्रयास के बाद भी ग्रामीण हाइवे से जाम हटाने को तैयार नहीं थे. पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प जैसी नौबत बनी रही. उधर हाइवे पर महाजाम लग गया. जाम यूपी के तमकुही राज तक पहुंच गया, तो इधर कोन्हवा मोड़ तक हाइवे जाम हो गया. बाद में पुलिस को बल प्रयोग कर जाम को हटाना पड़ा. परिजनों को समझा कर पुलिस ने दुबारा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. ध्यान रहे कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा दहानदी के पिम लाइन होटल पर स्थित मोबाइल दुकान के संचालक अभिमन्यु शर्मा 17 वर्ष को गुरुवार की देर शाम सात बजे चाकुओं से गोंद कर बाइक सवार अपराधियों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया. सदर अस्पताल लाने के बाद डॉक्टरों के हड़ताल के कारण उसका इलाज नहीं हो सका. उसने दम तोड़ दिया था.
हाइवे जाम में फंसे हजारों यात्री
हत्या के खिलाफ जाम के कारण हजारों यात्रियों को मुश्किल का सामना करना पड़ा. सुबह नौ बजते ही पोखरभिंडा गांव के सामने शर्मा लाइन होटल के पास हाइवे को जाम कर दिया गया था. जाम को लेकर ट्रकों और बसों की कतार लग गयी. यूपी की बॉर्डर बथनाकुटी से लेकर कुचायकोट के इलाके से गोपालगंज विभिन्न सरकारी कार्यालयों में ड्यूटी करनेवालों पर भी जाम भारी पड़ा
इतना ही नहीं गोपालगंज से गोरखपुर जानेवाली बसें जाम में फंसी रहीं. इस कारण दोपहर एक बजे तक पूरी तरह से परिचालन ठप रहा. उग्र लोग बाइक लेकर निकलने पर भी टूट पड़ते थे. इस घटना को लेकर लोगों का आक्रोश आमलोगों पर भारी पड़ रहा था. जापान के चार पर्यटन की बसें कुशीनगर से गया जाने के लिए जैसे बॉर्डर पर पहुंची की उन्हें जाम में फंसना पड़ा.
दो घंटा तक एंबुलेंस में तड़पते रहे मरीज : हाइवे के कारण गोरखपुर जा रहे एंबुलेंस को दाहा नदी पुल के समीप दो घंटा तक फंसना पड़ा. एंबुलेंस के पास कोई चारा नहीं था कि वे निकल सके.
एंबुलेंस में मरीज रघुनाथ प्रसाद तड़पते रहे. काफी आरजू- मिन्नत के बाद किसी तरह एंबुलेंस को लोगों ने निकाला. सदर अस्पताल में इलाज नहीं होने के कारण अस्पतल में आये मरीजों को गोरखपुर ही सहारा बचा हुआ था. अस्पताल में शायद इलाज हुआ रहता, तो इन मरीजों को गोरखपुर जाने की नौबत नहीं आती.
सेना के लिए तैयारी कर रहा था अभिमन्यु: सासामुसा के पिम हाइवे पर स्थित शर्मा होटल के पास मोबाइल की दुकान चलानेवाले अभिमन्यु शर्मा होटल की भी जिम्मेवारी को संभालता था. इसके साथ ही वह सेना में भरती होने के लिए एक वर्ष से तैयारी कर रहा था. उसका सपना था कि फौजी बन कर देश की सुरक्षा करें.
यह बात कह कर उसकी मां सावित्री देवी बार-बार बेहोश हो जा रही थी. सावित्री देवी को समझाने के लिए लोग प्रयासरत है. लेकिन बेटे की मौत ने उसके हौसले को तोड़ दिया था. उसकी आंखों से आंसू बह रहा था. इब्राहिम मेमोरियल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सासामुसा मेें मैट्रिक का छात्र अभिमन्यु शुरू से ही काफी अपने परिजनों के प्रति संवेदनशील रहा. अपने ही लाइन होटल के पास उसने मोबाइल की दुकान खोल ली थी.
मूल रूप से कुचायकोट थाने के नेचुआ खास के रहने वाले अभिमन्यु शर्मा अपने भाई गुलशन शर्मा के होटल को भी संभालता था. हालांकि उसके भाई संदीप शर्मा तथा छोटा अतुल शर्मा भी पूरी तरह से इस घटना के बाद सदमे में है. इस घटना को लेकर परिजन चीत्कार में डूबे हुए हैं.