19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया को गोली मारे जाने के बाद संघर्ष की आशंका से सहमे ग्रामीण

बनियापुर : करही पंचायत के मुखिया को गोली लगने से गंभीर रूप से घायल होने की सूचना पूरे क्षेत्र में तेजी से फैली. जिसे जहां सूचना मिली, वह वहीं से घटना की बाबत जानकारी के लिए रेफरल अस्पताल और मुखिया के आवास पर पहुंचने लगे. घटना से मुखिया के गांव सहित पूरे पंचायत में अफरा-तफरी […]

बनियापुर : करही पंचायत के मुखिया को गोली लगने से गंभीर रूप से घायल होने की सूचना पूरे क्षेत्र में तेजी से फैली. जिसे जहां सूचना मिली, वह वहीं से घटना की बाबत जानकारी के लिए रेफरल अस्पताल और मुखिया के आवास पर पहुंचने लगे. घटना से मुखिया के गांव सहित पूरे पंचायत में अफरा-तफरी का माहौल रहा. घटना से पंचायत के लोग हतप्रभ हैं.

पंचायत में दशकों से चली आ रही है वर्चस्व की लड़ाई : वर्चस्व स्थापित करने को लेकर पंचायत क्षेत्र में दशकों से खूनी संघर्ष चला आ रहा है, जिसमें अब तक एक दर्जन से ज्यादा लोगों की हत्या हो चुकी है. सूत्रों की मानें तो पंचायत के पूर्व मुखिया तपुनाथ गिरि, प्रेम गिरि, करीमन गिरि, नरसिंह राम, व्रजभूषण गिरि के पुत्र, वर्ष 2005 के लोकसभा चुनाव के दिन एक युवक की हत्या सहित एक दर्जन से ज्यादा लोगों की हत्या पंचायत में वर्चस्व स्थापित करने को लेकर अब तक हो चुकी है.
खूनी संघर्ष के अासार : पांच वर्षों से बिल्कुल शांत रही इस पंचायत में इस घटना के बाद से एक बार पुनः खूनी संघर्ष प्रबल होने के अासार की चर्चा जोरों पर है. पंचायत के लोगों में भय और दहशत का माहौल कायम है. पंचायत के बाहुबली, दबंग सहित आम लोग अपनी सुरक्षा को लेकर परेशान और चिंतित दिख रहे हैं. बताते चलें कि गोलीबारी में घायल मुखिया इसी वर्ष संपन्न पंचायत चुनाव में तीन चुनावी संघर्ष के बाद पहली बार मुखिया पद पर काबिज हुए हैं.
घायल मुखिया के बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकी : घायल मुखिया के फर्द बयान पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी, जिसमें जेल में बंद पंचायत के पूर्व मुखिया व नगडीहां निवासी सत्येंद्र सिंह पर घटना की साजिश रचने और हमलवारों को भेजने का आरोप लगाया है. घटना को अंजाम देने में मुखिया पुत्र विशाल कुमार, नगडीहां निवासी पंकज कुमार, गुड्डू कुमार, राजेंद्र साह शिक्षक और बंगरा निवासी बबन सिंह को नामजद किया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद बबन सिंह और राजेंद्र साह को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह ने बताया कि दोनों नामजद फरार होने की तैयारी में थे, तभी गिरफ्तार कर लिये गये. थानाध्यक्ष ने कहा कि घटना के नामजद साजिशकर्ता पूर्व मुखिया सत्येंद्र सिंह को अनुसुंधान में जुटी पुलिस रिमांड पर लेगी. शेष नामजदों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें