20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांति व सद्भाव के बीच आयोजित होगा जुलूस

छपरा (सारण) : शांति व सद्भावना के बीच दशहरा मेला व मुहर्रम का जुलूस आयोजित होगा. यह निर्णय नगर थाना परिसर में जुलूस आयोजित शांति समिति की बैठक में मंगलवार को लिया गया. बैठक की अध्यक्षता सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष और सदर एसडीओ सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से किया. एसडीओ ने कहा कि जुलूस […]

छपरा (सारण) : शांति व सद्भावना के बीच दशहरा मेला व मुहर्रम का जुलूस आयोजित होगा. यह निर्णय नगर थाना परिसर में जुलूस आयोजित शांति समिति की बैठक में मंगलवार को लिया गया. बैठक की अध्यक्षता सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष और सदर एसडीओ सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से किया. एसडीओ ने कहा कि जुलूस के दौरान डीजे बजाने और आर्केष्ट्रा का आयोजन करने पर रोक रहेगी. उन्होंने कहा कि सारण की धरती का गौरवशाली इतिहास रही है.

यहां की गंगा-जमुनी तहजीब को कायम रखने में सभी वर्ग के लोगों का योगदान महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद और राष्ट्रीय कौमी एकता के प्रतीक मौलाना मजहरूल हक की धरती पर इस बार भी दशहरा व मुहर्रम का त्योहार शांति व सद्भाव पूर्ण माहौल में बनेगा. सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष ने शांति समिति के सदस्यों से सरकारी निर्देशों और लाइसेंस में किये गये प्रावधानों का अक्षरश: पालन करने में सहयोग की अपील की.

उन्होंने कहा कि मेला और जुलूस के दौरान वीडियोग्राफी करायी जायेगी. शहर के सभी चौक-चौराहों पर पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बलों को तैनात किया जायेगा. विवि व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने का व्यापक प्रबंध रहेगा. कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों में प्रशासन सख्ती से निपटेगा. उन्होंने कहा कि शांति व सद्भाव बनाये रखने में शांति समिति व पूजा समिति के सदस्यों का सहयोग अपेक्षित है. बैठक में नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार, वार्ड पार्षद अशोक कुमार कुशवाहा, सिराजुद्दीन खां उर्फ मुन्ना मिस्त्री, नारायण राय, शशि कुमार, पप्पू चौहान आदि ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें