भेल्दी(अमनौर) : भेल्दी थाना क्षेत्र के मोलनापुर नहर एनएच 102 के समिप सूर्या फुटवेयर की दुकान से चोरों ने सोमवार की दुकान के मेन गेट का ताला काट हजारों रुपये कीमत के चमड़े के चप्पल जूते व बैटरी, यूपीएस की चोरी के साथ दुकान के गल्ला में रखे 6 हजार रुपये नकदी की चोरी कर ली.
इस संबंध में भेल्दी थाना क्षेत्र के मोलनापुर निवासी दुकानदार दीप लाल कुमार राम ने बताया कि रोज की तरह सोमवार को भी अपने दुकान में तीन ताला लगा घर चला गया. जब मंगलवार की सुबह आकर देखा तो दुकान का तीनों ताला खुला हुआ है .दरवाजा खोल दुकान के अंदर देखा तो एक दो चमड़े के जूता को छोड़ सारा सामान गायब था. चोरों ने दुकान से 40 जोड़ा चमड़े का जूता 35 जोड़ा चमड़े का चप्पल के साथ दुकान में रखे बैटरी की चोरी की है.