छपरा (सारण) : विधि व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से एसपी पंकज कुमार राज ने दो थानाध्यक्षों का स्थानांतरण कर दिया है. स्थानांतरण की इस प्रक्रिया में तीन सब इंस्पेक्टर भी शामिल है. गड़खा में एक सप्ताह के अंदर लगातार गोलीबारी की दो घटनाओं के मद्देनजर वहां के थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है.
एससी-एसटी थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार को महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपी गयी है. श्री कुमार को गड़खा के नया थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापित किया गया है. इसी तरह भगवान बाजार थाना के पुअनि मनोज कुमार प्रसाद को एससी-एसटी थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है. दोनों नये थानाध्यक्षों ने गुरूवार को योगदान कर दिया तथा अपना कार्यभार संभाल लिया.
एसपी ने बताया कि हर हाल में विधि व्यवस्था को बेहतर बनाना और आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया गया है. इसके अनुपालन में लापरवाही तथा कोताही बर्दाशत नहीं की जायेगी. लापरवाही बरतने वालों को लाइन क्लोज किया जायेगा.
एसपी ने मांगा दिशा निर्देश : बिहार पुलिस एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सह भगवान बाजार थानाध्यक्ष महेश प्रसाद यादव को रिलीज करने हेतु दिशा-निर्देश सरकार से मांगा गया है. एसपी राज ने बताया कि भगवान बाजार थानाध्यक्ष एसोसिएशन के अध्यक्ष है. उनका स्थानांतरण रेल पुलिस में हुआ है. एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने एसपी से मिल कर ज्ञापन सौंपा और कहा है कि यादव पिछले माह अध्यक्ष चुने गये हैं और उनका कार्यकाल पूरा होने के पहले स्थानांतरण जिले से बाहर करना नियम संगत नहीं है. इस आलोक में एसपी ने राज्य पुलिस मुख्यालय को पत्र लिख कर दिशा निर्देश देने का अनुरोध किया है.
स्थानांतरित इंस्पेक्टर होंगे रिलीज : एसपी श्री राज ने बताया कि जोनल स्तर पर स्थानांतरित किये गये पुलिस निरीक्षकों को रिलीज करने का आदेश दे दिया गया है और स्थानांतरित स्थान के लिए विरमित किया जा रहा है. जिन्हें विरमित करने का आदेश दिया गया है. उसमें पुलिस निरीक्षक धर्मेंद्र भारती, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह, सोनपुर थानाध्यक्ष जयप्रकाश आदि शामिल है.
जल्द पदस्थापित होंगे नये थानाध्यक्ष : जिले के मुफस्सिल तथा सोनपुर थाने में नये थानाध्यक्षों की पदस्थापना शीघ्र की जायेगी. इसकी तैयारी चल रही है. एसपी ने बताया कि एक-दो दिनों में नये थानाध्यक्षों को पदस्थापित कर दिया जायेगा. यहां इंस्पेक्टर स्तर के पदाधिकारियों को थानाध्यक्ष बनाये जाने का प्रावधान है. राज्य सरकार से दिशा-निर्देश प्राप्त होने तक भगवान बाजार थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक महेश प्रसाद यादव को विरमित नहीं किया जायेगा.
व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए एसपी ने किया पांच का स्थानांतरण