मकेर : महाबीर चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से पैसा निकालने आये युवक को बगल में खड़े एक अनजान युवक से सहायता लेना महंगा पड़ गया और अपना 84 हजार रुपया से हाथ धोना पड़ा. मकेर भटोली गांव के जुली देवी का भाई पछले 16 अगस्त को पैसा निकालने मकेर महाबीर चौक स्थित एसबीआइ के एटीएम से पैसा निकालने आया.
जहां एटीएम में पहले से मौजूद युवक ने सहायता कर दस हजार रुपया निकाल दिया. इसी बीच उक्त युवक ने एटीएम बदल दूसरा एटीएम दे दिया. जिसके बाद उक्त युवक ने 16 से 18 अगस्त तक कई किस्तो में खाते से कुल 84 हजार रुपया निकाल खाता को खाली कर दिया. बैंक एवं मकेर थाना को सूचना दी गयी.