छपरा (सारण) : सीएस डॉ निर्मल कुमार ने सदर अस्पताल के पुरुष कक्ष सेवक उदय कुमार सिंह को मंगलवार को निलंबित कर दिया. सिविल सर्जन ने बताया कि अस्पताल परिसर में जीएनएम स्कूल भवन का निर्माण करा रहे ठेकेदार हरिशंकर प्रसाद की शिकायत पर कार्रवाई की गयी है.
आरोप है कि निर्माण स्थल पर उदय सिंह का पुत्र शराब पी रहा था, जिसे ठेकेदार ने मना किया तो चला गया. बाद में उदय सिंह पांच-सात लोगों के साथ पहुंचे और उसके मारपीट की. साथ ही 25 हजार रुपये छीन कर लेकर चले गये. निलंबित कर्मी का मुख्यालय बनियापुर रेफरल अस्पताल निर्धारित किया गया है.