छपरा(सारण) : एनएच 85 पर रसूलपुर थाना क्षेत्र के चैनवा बाजार के समीप शनिवार को अहले सुबह ट्रक व स्काॅर्पियो की टक्कर में स्काॅर्पियो सवार 70 वर्षीय वृद्ध की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. स्काॅर्पियो पर सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी उबेर खान था.
दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. स्थानीय थाना कि पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त स्काॅर्पियो को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि उबेर दुर्ग जाने के लिए छपरा से ट्रेन पकड़ने वाला था, तब तक रास्ते में हादसे का शिकार हो गया. सभी