दाउदपुर (सारण) : छपरा-सिवान रेलखंड के दाउदपुर स्टेशन पर गुरुवार की रात करीब एक बजकर 20 मिनट पर अप साइड के ट्रैक से गुजर रही ग्वालियर मेल दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बच गयी. ट्रेन जब गुजर रही थी, उसी समय ट्रैक एक जगह से टूट गया. अप ग्वालियर मेल के गुजरने के पहले ड्यूटी पर तैनात स्टेशन मास्टर रंजीत कुमार यादव ने पटरी का मुआयना किया था. रात के एक बजकर 18 मिनट पर बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस को पास किया जा रहा था,
तभी ट्रैक के टूटने की आवाज मिली. इसके बाद स्टेशन मास्टर ने ट्रैक का मुआयना किया, तो प्लेटफाॅर्म नंबर एक के समीप रेल ट्रैक को टूटा हुआ पाया गया. इसकी जानकारी कंट्रोल और इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी को दी गयी. इसके बाद रेलकर्मियों ने पहुंचकर ट्रैक में सेफ्टी प्लेट लगाया. स्टेशन मास्टर रंजीत कुमार ने बताया कि रेल टूटने के कारण 15621 कमाख्या आनंद विहार एक्सप्रेस को कोपा समहौता स्टेशन पर 40 मिनट तक खड़ा करना पड़ा.